युवती को भगा ले गया दूसरे समुदाय का युवक, सांप्रदायिक तनाव
आगरा, 18 जुलाई। खंदौली थाना क्षेत्र के गांव लहलर में हिंदू युवती को दूसरे समुदाय के युवक द्वारा भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है। आरोपी का परिवार घर का ताला लगाकर फरार हो चुका है। इलाके में सांप्रदायिक तनाव है।
बताया गया है कि गांव लहलर में शनिवार की रात करीब नौ बजे घर से शौच के लिये खेत में गयी युवती को गांव का ही मुस्लिम युवक बहला-फुसला कर भगा ले गया। जब देर रात युवती घर नहीं पहुंची तो परिवारीजनों ने युवती और युवक को काफी खोजा। जब युवती के परिजन खोजते हुए युवक के घर पहुंचे तो युवक के परिवारीजनों ने युवती को एक दिन बाद लाने की बात कही। लेकिन इसके बाद वे भी रातों-रात घर पर ताला लगा कर फरार हो गये।
युवती के पिता विनोद ने थाना खंदौली में युवक और उसके भाइयों के खिलाफ तहरीर दी है। वही गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
विनोद का आरोप है कि उसकी पुत्री को गांव के ही नसीर का पुत्र रशीद बहला फुसला कर भगा ले गया है। जब इस बात की शिकायत रशीद के परिवारीजनों से की गई तो उन्होंने लड़की को एक दिन बाद वापस लाकर देने की बात कही थी लेकिन रशीद के परिवारीजन रातों रात घर से फरार हो गए। विनोद ने आज सुबह थाना खंदौली में युवक और उसके भाइयों के खिलाफ तहरीर दी।
Post a Comment
0 Comments