मेट्रो ने रामलीला ग्राउंड में डायफ्राम वॉल का निर्माण शुरू कराया

आगरा, 23 जुलाई। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भूमिगत भाग में टनल के निर्माण के लिए टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) की लॉन्चिंग शाफ्ट का निर्माण शुरू कर दिया है। मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों ने विगत दिवस रामलीला ग्राउंड में डायफ्राम वॉल के निर्माण की शुरुआत करा दी। भूमिगत भाग में दो टनल बोरिंग मशीन के जरिए जामा मस्जिद से ताज महल मेट्रो स्टेशन की ओर टनल का निर्माण किया जाएगा।
यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि रामलीला ग्राउंड में कट एंड कवर प्रणाली के तहत 130 मीटर लंबाई एवं 25 मीटर चौड़ाई वाले ट्रैक क्रॉसओवर (ट्रेन के ट्रैक बदलने का स्थान) का निर्माण किया जा रहा है। 
आगरा मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर में ताजमहल, आगरा फोर्ट एवं जामा मस्जिद तीन भूमिगत स्टेशनों का निर्माण कराया जा रहा है। तीनों स्टेशनों पर निर्माण कार्य जारी है। जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर बन रहे क्रासओवर के अग्रिम भाग से दो टीबीएम को लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद दोनों टीबीएम आगरा फोर्ट होते हुए ताजमहल मेट्रो स्टेशन तक लगभग 2.65 किमी टनल का निर्माण करेंगी।
ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा, जिसमें छह एलीवेटिड जबकि सात भूमिगत स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments