आगरा के पिनाहट में डबल मर्डर, व्यवसायी और उसकी पत्नी की गला रेत कर हत्या
आगरा, 03 जुलाई। जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र में विगत रात्रि सत्तर वर्षीय एक गल्ला व्यापारी और उनकी 65 वर्षीया पत्नी की बदमाशों ने लूटपाट के दौरान हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, इस हत्याकांड को विगत रात्रि किसी समय अंजाम दिया गया। कस्बे के मोहल्ला मार निवासी सुरेश चंद गुप्ता की क्षेत्र में आढ़त और तेल मिल है। शनिवार को वह आगरा में अपने बेटे के पास गए थे। शाम को वापस लौटने के बाद उन्होंने मिल खोली। रात को वह घर चले गए। आज दोपहर तक सुरेश चंद्र गुप्ता और उनकी पत्नी कृष्णा घर से बाहर नहीं निकले तो पड़ोसियों को कुछ अनहोनी का शक हुआ। पड़ोसियों ने घर में घुसकर देखा तो प्रथम तल पर कमरे में सुरेश चंद गुप्ता बेड पर लहूलुहान पड़े हुए थे। उनकी पत्नी का शव फर्श पर पड़ा हुआ था। दोनों के गले पर निशान थे।
सूचना पर पुलिस अफसर और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सामान बिखरा पड़ा होने के कारण लूट की भी आशंका जताई जा रही है। एसपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गये।
व्यवसायी के घर में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। मोहल्ले में कई घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस उनकी रिकॉर्डिंग खंगाल रही है।
Post a Comment
0 Comments