एसएसपी ने दिखाई दरियादिली तो कड़े तेवर भी

एसएसपी ने अनुशासित सिपाही को किया सम्मानित तो शिकायतों पर थानेदार को किया लाइन हाजिर
आगरा, 22 जुलाई। अपनी कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। आज उन्होंने एक मामले में दरियादिली दिखाई तो दूसरे मामले में अपने कड़े तेवरों से अवगत करा दिया।
एसएसपी ने आज सुबह पुलिस लाइन मैदान पर परेड के निरीक्षण के दौरान हैड कांस्टेबल रामवीर सिंह को उच्च कोटि के टर्नआउट पर शाबाशी दी, उसकी विशिष्ट मूंछों की प्रशंसा की और दो हजार रुपये का नकद इनाम भी दिया।
हैड कांस्टेबल की मूंछें शानदार थीं और उतना ही शानदार रख-रखाव भी था। एसएसपी ने उन्हें उच्च कोटि के टर्नआउट को लेकर शाबाशी दी। उन्होंने अन्य पुलिसकर्मियों को भी अच्छे टर्नआउट रखने को कहा। इस दौरान एएसपी सत्यनारायण भी मौजूद रहे।
दूसरी ओर बरहन थाना अध्यक्ष शेर सिंह की लगातार एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी को शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को एसएसपी ने गंभीरता से लिया और कई बार चेतावनी दी लेकिन बरहन थाना अध्यक्ष शेर सिंह के कार्यशैली और व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। जिसके बाद आज एसएसपी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments