बीडी जैन, स्टेडियम इलेविन ने महिला वर्ग में, कृष्णा कालेज व जिमखाना ने पुरुष वर्ग में जीते मुकाबले
देवीराम स्मृति जिला सेवन-ए-साइड सेवन हाकी प्रतियोगिता
आगरा, 11 जुलाई। बीडी जैन डिग्री कालेज और स्टेडियम इलेविन ने महिला वर्ग में और कृष्णा कालेज व जिमखाना ने पुरुष वर्ग में आज यहां देवीराम स्मृति जिला सेवन-ए-साइड सेवन हाकी प्रतियोगिता में अपने-अपने मैच जीत लिए।
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही इस प्रतियोगिता के लीग मुकाबलों में आज महिला वर्ग के मैच में बीडी जैन कॉलेज की टीम ने कृष्णा कालेज की टीम को 3-1 से हरा दिया। बीडी जैन टीम की ओर से कीर्ति ने एक और आरती ने दो गोल किये। कृष्णा कालेज की ओर से रीना ने एकमात्र गोल किया।
दूसरा मुकाबला पुरुष वर्ग में खालसा कॉलेज और कृष्णा कालेज के बीच हुआ, जिसमें कृष्णा कालेज ने खालसा कालेज को 3-1 से पराजित किया। कृष्णा कालेज की मोहित, राघव और बीरबल ने एक-एक गोल किये। खालसा कालेज की तरफ से इरफान ने एक गोल किया।
तीसरा मुकाबला पुरुष वर्ग में जिमखाना क्लब लन एम डी क्लब मध्य खेला गया, जिसमें जिमखाना ने 3-1 से विजय प्राप्त की। जिमखाना से मोहित, दिलीप व शाहरुख ने एक-एक गोल किये। एमडी क्लब की ओर से शेखावत ने एकमात्र गोल किया।
आज का चौथा व अंतिम मुकाबला महिला वर्ग में स्टेडियम इलेविन और जॉन मिल्टन स्कूल के मध्य हुआ। जिसमें स्टेडियम ने जॉन मिल्टन को 5-0 से हरा दिया। स्टेडियम की ओर से भूमि ने तीन और पूजा व खुशबू ने एक-एक गोल किये।
आगरी हॉकी संघ के अध्यक्ष डॉ. कमल चौधरी ने बताया कि लीग कम व आउट आधार पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता के लीग मैचों में सभी टीमों को एक-दूसरे से मैच खेलने को मिलेंगे। अंकों के आधार पर पुरुष व महिला वर्ग से शीर्ष दो-दो टीमें सीधे फाइनल में प्रवेश करेंगी। प्रतियोगिता में 12 व 13 जुलाई को भी लीग मुकाबले होंगे। फाइनल मुकाबले 14 जुलाई को खेले जाएँगे।
आज के मैचों के दौरान हाकी संघ के संयुक्त सचिव संजय तिवारी, सचिव महिला हॉकी मीनाक्षी घिल्डियाल/पोपली, डॉ.ए के गौतम, डॉ. हेमलता, डा. जयशंकर यादव, रमन दीक्षित, डा. हरीश चंद गोयल, पंकज गोयल, सतीश गोयल, उमेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
आज के मैचों के रेफरी प्रशांत शुक्ला, गौरव शर्मा, धर्मेश सिंह, अमित सक्सेना, अमीनुल्लाह खां, आशा, मधु कुशवाह, बेबी कुमारी थीं।
सचिव संजय गौतम के अनुसार, प्रतियोगिता में कल 12 जुलाई को पुरुष वर्ग में आर्मी इलेविन व एमडी क्लब तथा कृष्णा कालेज व स्टेडियम इलेविन के बीच मुकाबले होंगे। महिला वर्ग में जॉन मिल्टन व बीडी जैन और कृष्णा कालेज व स्टेडियम इलेवन के बीच मैच होंगे।
Post a Comment
0 Comments