व्यापारियों के प्रदेश अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन

आगरा। फेडरेशन ऑल इंडिया व्यापार मंडल के  प्रदेश अधिवेशन का पोस्टर का मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र गर्ग द्वारा किया गया।
सम्मेलन के बारे में प्रदेश महासचिव भूपेंद्र सिंह सोबती ने बताया कि फेडरेशन का प्रदेश सम्मेलन 31 जुलाई को आगरा में किया जा रहा है। जिसमें फेडरेशन के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व, कार्यकारिणी एवं समस्त उत्तर प्रदेश की जिला इकाइयों का प्रतिनिधित्व रहेगा।
जिला अध्यक्ष हरेश अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन 3 सत्रों में आयोजित किया गया है। प्रथम सत्र जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारियों का उदबोधन होगा। द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथियों का उदबोधन एवं प्रदेश पदाधिकारियों का उदबोधन एवं एवं विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों के विचार साझा किए जाएंगे। 
जिला महामंत्री ब्रजेश पंडित ने बताया प्रदेश अधिवेशन के तृतीय सत्र में शाम को जिले की आम सभा आहूत की की गई है। 
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र गर्ग, प्रदेश महासचिव भूपेंद्र सिंह सोबती एवं प्रदेश विद्युत कमेटी के चेयरमैन डी. सी.शर्मा द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
-------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments