नवजात का शव लेकर पिता पहुंचा एसएसपी कार्यालय

आगरा, 02 जुलाई। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज अजीब वाकया हुआ। यहां एक पिता अपने नवजात बच्चे का शव लेकर पहुंच गया। उसने गांव के अपने ही रिश्तेदारों पर पत्नी से मारपीट करने का आरोप लगाया। इसी मारपीट को वह नवजात की मौत का कारण बता रहा था। 
निबोहरा थाना क्षेत्र के लालगढ़ का निवासी 23 वर्षीय धनीराम शनिवार दोपहर एसएसपी आफिस पहुंचा। उसकी गोद में नवजात बच्चे का शव था। घनश्याम ने बताया कि विगत 20 जून को गांव में रिश्तेदारों से झगड़ा हो गया था। रिश्तेदारों ने धनीराम और उसकी पत्नी से मारपीट की। पत्नी छह माह की गर्भवती थी। मारपीट के बाद उसकी तबियत बिगड़ गई थी। इसके बाद उसे लेडी लायल में भर्ती कराया। धनीराम के भी सिर में चोट थी। 
शुक्रवार रात को धनीराम की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। समय से पूर्व डिलीवरी के चलते बच्चे की जन्म के बाद मौत हो गई। धनीराम इसके लिए मारपीट करने वालों को जिम्मेदार ठहरा रहा है। वह एसएसपी को दिखाने के लिए गोद में बेटे का शव लेकर पहुंचा था। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सीओ फतेहाबाद को मामले में जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
धनीराम ने आरोप लगाया कि मारपीट के बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने अभी तक उनकी रिपोर्ट भी नहीं लिखी।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments