सीबीआई का आगरा रेल मंडल कार्यालय पर छापा
रिश्वत लेने के आरोपी ओएस से घण्टों पूछताछ
आगरा, 12 जुलाई। गाजियाबाद से आई सीबीआई टीम ने आज उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल कार्मिक कार्यालय पर छापा मारा। इस कार्रवाई से पूरे मंडल कार्यालय में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, कार्मिक विभाग में तैनात एस के सोनी पर रिश्वत लेने का आरोप था। सोनी कार्मिक विभाग के ओएस पद पर तैनात हैं। सोनी को सीबीआई टीम ने डीआरएम कार्यालय सर्कुलेटिंग एरिया कैंटीन के नजदीक नीम के पेड़ के नीचे पकड़ा। बताया गया है सीबीआई की टीम ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने की कोशिश की। उस समय एसके सोनी ने लिफाफा तत्काल छोड़ दिया। जैसे ही लिफाफा जमीन पर गिरा। दो युवक लेकर भाग गए।
सीबीआई टीम ने सोनी से कार्मिक कार्यालय में ही घंटों तक पूछताछ की। बंद कमरे में सीबीआई पूछताछ करती रही। बाहर रेलवे कर्मचारी और अधिकारी इस मामले को लेकर चर्चा कर रहे थे। सीबीआई की टीम ने सीसीटीवी फुटेज भी हासिल कर लिए हैं। सूत्रों का कहना है कि रिटायरमेंट के मामले में सोनी ने एक रेलवे कर्मचारी से रिश्वत मांगी थी। देर शाम तक सीबीआई टीम की एसके सोनी से पूछताछ जारी थी।
Post a Comment
0 Comments