बालूगंज में ऑटो पार्ट्स के गोदाम में आग से लाखों की क्षति
आगरा, 11 जुलाई। रकाबगंज थाना क्षेत्र के बालूगंज में आज सुबह एक ऑटो पार्ट्स के गोदाम में आग लग गई। आग के विकराल रूप लेने से ऑटो पार्ट्स गोदाम के आसपास रहने वाले लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई दमकल कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का सामान जल गया।
बालूगंज में डालचंद नामक व्यक्ति का यहां बजाज ऑटो स्पेयर पार्ट्स का गोदाम है। दमकल अधिकारियों के अनुसार प्रथम तल पर एक परिवार रहता था। उसमें 4 से 5 लोग आग लगने के दौरान मौजूद थे। आग ने विकराल रूप ले लिया तो सबसे पहले प्रथम तल से घर में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और फिर उसके बाद आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए गए।
गोदाम बंद था और उसमें रखा हुआ सामान धू-धू कर जल रहा था लोगों को डर सता रहा था कि कहीं गोदाम में किसी तरह का ब्लास्ट ना हो जाए इस डर के कारण लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर सड़क पर आ गए। प्रथम दृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट का लग रहा है लेकिन जांच के बाद ही पता चल सकता है कि आखिरकार आग लगने का कारण क्या था।
Post a Comment
0 Comments