पुलिस बनी फरिश्ता; दलदल में कूद कर डूबते बुजुर्ग को बचाया


आगरा, एक जुलाई। जनपद के बरहन रेलवे स्टेशन के पास दलदल में फंसे बुजुर्ग के लिए पुलिसकर्मी देवदूत बन गए। एक पुलिसकर्मी वर्दी उतारकर दलदल में कूदा और अन्य पुलिसकर्मियों ने रस्सी बांधकर उसे खींचा। करीब पंद्रह मिनट के प्रयासों में पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग को बचा लिया।
आज दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म के पास एक बुजुर्ग गड्ढे में गिर पड़ा है। दलदल से वह निकल नहीं पा रहा था। किनारे तमाशबीनों की भीड़ थी, लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर रहा है।
थाना प्रभारी बरहन शेर सिंह सूचना पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड को आने में समय लगता। बुजुर्ग गर्दन तक डूब चुका था। कुछ देर और हो जाती तो उसकी जान जा सकती थी। यह देख सिपाही संदेश कुमार ने अपनी कमर में रस्सी बांधी। वह दलदल में कूद गया। पुलिस कर्मियों ने एक-दूसरे के हाथ पकड़कर चेन बनाई। ताकि अपने साथी और बुजुर्ग दोनों को सकुशल बाहर निकाल सकें। पंद्रह मिनट के रेस्क्यू के बाद बुजुर्ग को बाहर निकाला गया। बुजुर्ग ने अपना नाम 54 वर्षीय बृजेश सिंह बताया। वह ताजगंज के मोहल्ला गुम्मट का निवासी है। उसे हास्पिटल में भर्ती करा दिया गया। पुलिस के इस रेस्क्यू आपरेशन का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments