ध्वस्त होंगे एसएन और लेडी लायल के 69 भवन

80 एकड़ में बनेगा इंटीग्रेटेड कैंपस, एक ही जगह सभी सुविधाएं मिलेंगी
अंग्रेजों के जमाने के भवनों को गिराने की एनओसी मिली
आगरा। एसएन मेडिकल कालेज और लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय की ब्रिटिश काल में बनी इमारतों सहित 69 भवनों को ध्वस्त करके इंटीग्रेटेड कैंपस बनाया जायेगा। ध्वस्तीकरण के लिए अवरोध समाप्त हो गये हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और उत्तर राज्य पुरातत्व निदेशालय ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया है।
लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय को मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के पास स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज की पांच एकड़ जमीन पर शिफ्ट किया जाना है। लेडी लायल की 25 एकड़ जमीन और एसएन की 45 एकड़ जमीन को मिलाकर इंटीग्रेटेड कैंपस बनाया जाएगा। एसएन मेडिकल कॉलेज के इंटीग्रेटेड कैंपस बनने पर एमजी रोड पर प्रवेश द्वार बनेगा। वहीं, सभी विभागों को एक-दूसरे से जोड़ने के लिए एयर कोरिडोर बनाया जाएगा, जिससे मरीजों को एक से दूसरी जगह शिफ्ट करने में समस्या न आए। इसके साथ ही आठ बहुमंजिला बिल्डिंग बनेंगी। मरीजों को इलाज से लेकर जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
एनओसी मिलने के बाद एसएन प्रशासन ने मंडलायुक्त अमित गुप्ता के माध्यम से 69 भवनों को ध्वस्त करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। शासन से अनुमति मिलते ही ध्वस्तीकरण का काम शुरू हो जाएगा।
एसएन मेडिकल कॉलेज के 27 और लेडी लायल के 42 पुराने भवनों को लोक कल्याण विभाग ने ध्वस्त करने के लिए चिन्हित किया था। कुछ भवन ब्रिटिशकाल के भी हैं। इन्हें ध्वस्त करने के लिए एएसआई और उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व निदेशालय की एनओसी नहीं मिली थी, इससे काम अटका हुआ था। 
प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि दोनों जगह से एनओसी मिल गई है। शासन से अनुमति मिलने के बाद अलग-अलग चरणों में भवनों को ध्वस्त किया जाएगा।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments