आगरा मंडल के 67 जन सूचना अधिकारियों पर 16 लाख, 75 हजार रुपये का दण्ड
उप्रेती मंडलायुक्त सभागार में मंडल के सभी विभागों के जन सूचना अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने सभी जन सूचना अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी मांगी गई सूचना के प्रति संवेदनशीलता से कार्यवाही करें।
राज्य सूचना आयुक्त ने सूचना अधिनियम 2005 व सूचना नियमावली 2015 के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सूचना के व्यावहारिक आदान-प्रदान में जन सूचना अधिकारियों की समस्याओं को भी जाना। साथ ही कहा कि 30 दिन में मांगी गई सूचना का जवाब अवश्य दें। उन्होंने बताया कि आगरा में 26 व 27 जुलाई को आरटीआई से संबंधित 479 मामलों की सुनवाई की जाएगी।
इस अवसर पर अपर आयुक्त (प्रशासन) साहब सिंह व प्रशासनिक अधिकारी गोविंद सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रो) हिमांशु गौतम, सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिपाल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक यातायात सहित 250 से ज्यादा विभिन्न विभागों के जन सूचना अधिकारी उपस्थित रहे।
------------
Post a Comment
0 Comments