48 के भगवंत मान ने रचाई 29 की गुरप्रीत से शादी
चंडीगढ़, 07 जुलाई। 48 वर्ष के पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज यहां 29 वर्ष की डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ विवाह बंधन में बंध गए। ये शादी सिख रीति रिवाज के साथ सीएम आवास में हुई। शादी में सांसद राघव चड्ढा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे। केजरीवाल ने शादी में पिता की तरह रस्में निभाईं।
इससे पहले भगवंत मान की शादी इंदरप्रीत कौर से हुई थी जिनसे वर्ष 2015 में उनका तलाक हो गया था। तलाक के सात साल बाद मान ने दूसरी शादी रचाई।
पहली पत्नी से भगवंत मान के दो सन्तानें भी हैं मान के बेटे दिलशान मान (17) और बेटी सीरत कौर मान (21) अमेरिका में अपनी मां इंद्रप्रीत कौर के साथ रहते हैं।
दूसरी शादी के आयोजन का खर्च सीएम भगवंत मान ने उठाया। भगवंत मान की मां हरपाल कौर की ख्वाहिश थी कि वे अपना घर फिर से बसा लें। इसके बाद सीएम शादी के लिए राजी हुए। मान के लिए मां और बहन मनप्रीत कौर ने खुद लड़की चुनी। पंजाब के मुख्यमंत्री बनने से पहले भगवंत मान संगरूर से दो बार सांसद रह चुके हैं। भगवंत मान की नई पत्नी उनके परिवार की करीबी हैं। लंबे समय से भगवंत मान और गुरप्रीत कौर एक-दूसरे को जानते हैं।
सीएम भगवंत मान की पत्नी गुरप्रीत कौर पेशे से डॉक्टर हैं। डॉक्टर गुरप्रीत ने साल 2013 में अंबाला में स्थित मौलाना मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया था और साल 2017 में मेडिकल की डिग्री हासिल की।
गुरप्रीत कौर आम सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं। गुरप्रीत का परिवार कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में स्थित तिलक नगर का रहने वाला है। गुरप्रीत कौर के पिता का नाम इंद्रजीत सिंह है, जो किसान हैं और मदनपुर गांव के पूर्व सरपंच भी रह चुके हैं। डॉ. गुरप्रीत की मां का नाम राज कौर है, वह गृहणी हैं। इसके अलावा गुरप्रीत के परिवार में उनकी दो बहनें भी हैं। गुरप्रीत परिवार में सबसे छोटी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी एक बहन ऑस्ट्रेलिया और दूसरी बहन अमेरिका में रहती है।
Post a Comment
0 Comments