आगरा में हवाला कारोबारियों से दिनदहाड़े 40 लाख की लूट
शहर के व्यस्ततम बाजार तिवारी गली रावतपाड़ा में वारदात
पूरे बाजार में सनसनी फैली, व्यापारियों में भारी आक्रोश
एडीजी ने किया वारदात स्थल का दौरा, चार टीमें बनाईं
आगरा, 22 जुलाई। शहर के व्यस्ततम किराना बाजार से आज दिनदहाड़े बदमाशों ने हवाला कारोबार की 40 लाख रुपये की रकम लूट ली। तमंचे के बल पर बदमाशों ने कारोबारियों को बंधक बनाया। रुपये लूटने के बाद मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद बाजार में हड़कंप मच गया। मौके पर एडीजी राजीव कृष्ण समेत पुलिस के आला अधिकारी गण पहुंच गए। पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है।
तिवारी गली में मेवा और मसाले का कारोबार होता है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जुटाए हैं। फुटेज में बदमाश कैद हो गए हैं। कई टीमें लगाई गई हैं, उम्मीद है कि जल्द ही घटना का खुलासा हो जाएगा। एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। चार टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
घटना दोपहर एक से दो बजे के बीच की है। थाना कोतवाली के व्यस्ततम रावतपाड़ा बाजार की तिवारी गली में एनएम कोरियर कंपनी का कार्यालय मार्केट की पहली मंजिल पर बना हुआ है। मेहसाणा (गुजरात) निवासी आनंद पुरी कंपनी में मैनेजर हैं। पिछले दस साल से काम देख रहे हैं। ऑफिस के ऊपर ही कर्मचारियों के लिए कमरा बना है। दोपहर तकरीबन एक बजे आफिस में आनंद पुरी, सनी पटेल, कृपाल और सहदेव बैठे हुए थे, तभी चार बदमाश दनदनाते हुए घुस आए। उनके हाथों में पिस्टल लगी थीं। चेहरे छिपे हुए थे। उन्होंने सभी कर्मचारियों पर पिस्टल तान दी। इसके बाद कैश के बारे में पूछने लगे। आफिस में दस लाख रुपये रखे थे। उन्होंने इन्हें अपने पास से लाए एक बैग में रख लिया। इसके बाद भी रकम की मांग करने लगे। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। दो बदमाशों ने कर्मचारी सनी पर पिस्टल तान दी। इसके बाद उसे दूसरी मंजिल पर कमरे में ले गए। बदमाशों ने कमरे में रखे 30 लाख रुपये कब्जे में ले लिए। इसके बाद चारों को धमकी देकर शटर की तरफ आए। एक फायर किया और शटर गिराकर भाग निकले।
रावतपाड़ा, पीपल मंडी, तिवारी गली, दरेसी शहर के व्यस्ततम बाजारों में शामिल हैं। यहां पर रुपयों के लेन-देन का काम होता है। व्यापारी दो नंबर से रुपये दूसरे स्थान पर ट्रांसफर करते हैं। इसे आम भाषा में हवाला कारोबार कहते हैं।
हवाला कारोबार के जरिए व्यापारी एक स्थान से दूरस्थ बैठे व्यक्ति को तत्काल लाखों रुपये बिना किसी लिखा-पढ़ी के पहुंचाते हैं। एक कारोबारी ने बताया कि अगर किसी व्यापारी को अपने 20 लाख रुपये कोलकाता भेजने हैं तो चार से पांच हजार रुपये काटकर घंटे भर के भीतर 20 लाख रुपये पहुंचा दिए जाते हैं। आगरा के कई बड़े बाजारों में हवाला कारोबारी मौजूद हैं, जो दो नंबर से रुपयों के ट्रांसफर करते हैं। आशंका है कि बदमाशों को इसकी भनक थी और कारोबारियों का पीछा करते हुए घटना को अंजाम दिया।
व्यस्ततम बाजार में लूट का पता चलने पर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने पुलिस अधिकारियों से बात कर जानकारी ली। उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस लुटेरों को शीघ्र पकड़ने में कामयाब होगी।
आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी एन अग्रवाल ने कहा कि शहर के सबसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में लूट पुलिस के लिये चुनौती है, आगरा व्यापार मंडल पुलिस प्रशासन से मांग करता है कि शहर में व्यापारियों की सुरक्षा के लिये इंतजाम किये जाने चाहिए। एक दिन पहले ही पुलिस लाइन में बैठक में एसपी सिटी से व्यापारियों की सुरक्षा के लिये चिंता वयक्त की गयी थी। इस वारदात से व्यापारियों में भारी रोष है।
Post a Comment
0 Comments