कार के बोनट पर तलवार से काटे 21 केक

आगरा में ताजमहल के पीछे ग्यारह सीढ़ी के बाहर का मामला
आगरा, 02 जुलाई। शहर में हिंदूवादी नेताओं का एक वीडियो चर्चा बना हुआ है। वीडियो में हिंदूवादी नेता के जन्मदिन पर ताजमहल के पीछे ग्यारह सीढ़ी स्मारक के निकट कार के बोनट पर 21 केक रखे गए और नेता ने तलवार से केक काटे। हाई सिक्योरिटी जोन में हिंदूवादियों द्वारा इस तरह जन्मदिन का जश्न मनाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े रहा है।
खुद को प्रवीण तोगड़िया की अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल का महानगर अध्यक्ष बताने वाले नितिन कुशवाहा ने अपने जन्मदिन के वीडियो और फोटो शेयर किए। वीडियो में हाई सिक्योरिटी जोन में नितिन कुशवाहा स्मारक के गेट पर कार खड़ी कर उसके बोनट पर लाइन से रखे 21 केक तलवार से काटता दिखाई दे रहा है। इस दौरान कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं।
ताजमहल के पीछे कछपुरा क्षेत्र में ग्यारह सीढ़ी संरक्षित स्मारक है। यह पुरात्तव विभाग द्वारा संरक्षित स्मारक है और यहां से ताजमहल का नजारा देखने रोजाना सैकड़ों पर्यटक आते हैं। जिस जगह हिंदूवादी का जन्मदिन मनाया गया, उसके बगल में एडीए ने पार्क बनाया है। महताब बाग का गेट वहां से चंद कदम की दूरी पर है। यहीं एडीए द्वारा ताज व्यू पॉइंट बनाया गया है जो रात 11 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है।
महताब बाग के गेट पर हर वक्त थाना एत्माउद्दौला पुलिस तैनात रहती है। ताजमहल कि सुरक्षा के लिए यहां पीएसी का कैंप भी है। कई जवान 24 घंटे ताजमहल की सुरक्षा में लगे रहते हैं। इसके बावजूद ग्यारह सीढ़ी स्मारक पर शाम ढलते ही प्रेमी जोड़े और शराबियों का जमावड़ा लगता है। वायरल वीडियो के बारे में एसपी सिटी विकास कुमार ने कहा कि पूरी जानकारी कर उचित कार्रवाई की जाएगी।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments