खबरें आगरा की-2........... News At A Glance-2
आगरा, 28 जुलाई। शहर के घने बाजार रावतपाड़ा की तिवारी गली में हुई कोरियर कंपनी कार्यालय में 40 लाख की डकैती में पूर्व कर्मचारी का हाथ सामने आया है। उसकी रेकी पर ही डकैती डाली गई थी। पुलिस ने मामले में आज चार मुख्य आरोपियों समेत छह को गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो आरोपियों पर डकैती की रकम छिपाने का आरोप है। पुलिस ने उनसे आठ लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस अब तक 12 लाख रुपयेे बरामद कर चुकी है। वारदात में शामिल तीन और आरोपी अभी वांछित हैं।
गौरतलब है कि तिवारी गली स्थित कोरियर कम्पनी से विगत 22 जुलाई को चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर 40 लाख रुपये लूट ले गए थे। वारदात में सात बदमाश शामिल थे। तीन बदमाश बाहर खड़े हुए थे। सीसीटीवी फुटेज की छानबीन से पुलिस को सुराग मिला कि बदमाश स्कार्पियो और बाइक पर आए थे।
पुलिस ने पिछले मंगलवार के बदमाशों के पांच परिवारीजनों को जेल भेजा। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने उनसे चार लाख रुपये बरामद किए थे। पुलिस ने डकैती में दीपक, देवा, पवन औेर सागर निवासी खंदौली, हरिओम, रानू, संदीप निवासी फतेहपुर सीकरी को वांछित किया था।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी के नेतृत्व पुलिस ने सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश कर छह आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इसमें चार मुख्य आरोपी हैं, जो कार्यालय में घुसे थे। पुलिस की छानबीन में सामने आया कि डकैती कोरियर कंपनी के पूर्व कर्मचारी आकाश की रेकी पर डाली गई थी।
आकाश को कंपनी ने डेढ़ वर्ष पूर्व नौकरी से निकाल दिया था। आकाश को कंपनी में आने वाली रकम की पूरी जानकारी थी। उसी ने बदमाशों को कंपनी के कार्यालय के अंदर की पूरी जानकारी दी थी। पुलिस ने पवन, दीपक, सागर और देवा को गिरफ्तार कर लिया है। फतेहपुर सीकरी वाले तीनों बदमाश अभी फरार हैं।
------------------
अधबने मकान से देर रात पकड़े युवती और तीन युवक
आगरा, 28 जुलाई। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में विगत देर रात पुलिस ने एक निर्माणाधीन भवन पर छापा मारकर हायर की गई एक युवती के संग तीन युवकों को गिरफ्तार किया।
टेढ़ी बगिया क्षेत्र में एक निर्माणाधीन भवन में बुधवार की देर रात एक युवक, सिकंदरा से युवती को लेकर आया। मकान में उसने अपने एक दोस्त व भवन स्वामी को भी बुला लिया। देर रात अधबने भवन के सामने बाइक खड़ी देखकर गश्त करती पुलिस को शक हो गया। पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कमरा खुलवाकर देखा तो उसमें तीन युवक एक युवती के साथ रंगे हाथ पकड़े गए। पुलिस तीनों युवकाें सहित युवती को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
---------------
आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के गोकुल नगर क्षेत्र में मंदिर को लेकर हंगामा हो गया। यहां रिपेयरिंग का कार्य चल रहा था। सुबह एक युवक खुद की जमीन बताकर पुलिस को लेकर पहुंच गया। इस पर मौजूद जनता ने हंगामा किया। पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। निर्माण रुकने से लोगों में आक्रोश है।
गुलाब नगर के गोकुल नगर में करीब 40 वर्ष पुराना मंदिर है। लॉकडाउन के समय मंदिर की दीवार का गेट एक ट्रक की टक्कर लगने से टूट गया था। आज सुबह पैसे की व्यवस्था होने पर ट्रक चालक और क्षेत्र के अन्य श्रद्धालु गेट को ठीक करा रहे थे। तभी एक युवक अपनी जमीन बताते हुए थाना पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गया।
पुलिस ने मंदिर के गेट का रिपेयरिंग का काम रुकवा दिया। थाना अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया। जमीन के कागजात देख कर जांच की जाएगी।
-------------------------------
गोली कांड के शिकार बिल्डर राजीव गुप्ता की इलाज के दौरान मौत
आगरा। जगदीशपुरा के बोदला स्थित मॉल में दो सप्ताह पहले गोली कांड के शिकार बिल्डर राजीव गुप्ता की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। बिल्डर का सिकंदरा हाईवे स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
न्यू शाहगंज कालोनी निवासी बिल्डर राजीव गुप्ता को उनके मॉल टीएसआर स्थित कार्यालय में विगत 14 जुलाई को साझीदार अशोक तोमर ने गोली मार दी थी। राजीव गुप्ता, अशोक तोमर और शमसुद्दीन साझीदारी में आवास विकास कालोनी सेक्टर एक में मॉल का निर्माण करा रहे थे। राजीव गुप्ता का अपने साझीदार अशोक तोमर से करीब एक वर्ष से लेन-देन का विवाद चल रहा था।
बिल्डर के भाई शरद गुप्ता ने साझीदार अशोक तोमर उसके पुत्र सोनू तोमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी अशोक तोमर को गिरफ्तार कर उसकी रिवाल्वर बरामद करने के बाद जेल भेज दिया था।
Post a Comment
0 Comments