खबरें आगरा की-2........... News At A Glance-2

प्रवचन मानव जीवन में आमूल-चूल परिवर्तन लाते हैं- बघेल
केवल किसी धर्म स्थान पर जाकर पूजा करने से श्रद्धा नहीं होती- जैन मुनि मणिभद्र
आगरा, 10 जुलाई। केंद्रीय कानून राज्य मंत्री प्रो.एस.पी. सिंह बघेल ने आज यहां कहाकि भाषण और प्रवचन का अंतर यही है भाषण का असर केवल भाषण दिए जाने तक अथवा वोटिंग बूथ तक होता है लेकिन व्याख्यान और  प्रवचन किसी भी व्यक्ति के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन ला सकते हैं। बघेल जैनमुनि डॉ. मणिभद्र महाराज के शहर में मंगल प्रवेश के अवसर पर आयोजित धर्म सभा मुख्य अतिथि थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज महावीर और बुद्ध के मार्ग की आवश्यकता है, युद्ध का रास्ता ठीक नहीं है।
अपने अनुगामी दो जैन मुनि पुनीत मुनि व विराग मुनि के साथ मंगल प्रवेश के बाद जैन मुनि मणिभद्र ने महावीर भवन स्थानक में श्रावकों को संबोधित करते हुए कहा कि केवल परमात्मा का नाम लेने या किसी धर्म स्थान पर जाकर पूजा, उपासना करने से श्रद्धा हो जाये, ऐसा नहीं है। सच्ची श्रद्धा वह है, जो कि जीवन की सच्चाई को जानने से होती है। वह परम दुर्लभ है। अनन्त सत्य को जानने, पहचानने के लिए बुद्धि का दरवाजा खुला रखना ही श्रद्धा है। 
कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के महासचिव राजेश सकलेचा एवम प्रेमचंद जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर अशोक जैन ओसवाल, नरेश चपलावत, मुकेश चपलावत, सुरेश सुराना, संदेश जैन, विवेक कुमार जैन, आदेश बुरड़, वैभव जैन, नितिन जैन, ध्रुव जैन, अशोक जैन उपस्थित थे।
----------------------------
कारागार मंत्री ने महिला बंदियों को सम्मानित किया
आगरा। प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने आज कल्याणम् फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला जेल में निरुद्ध उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला बंदियों को सम्मानित किया।
प्रजापति ने महिला बैरक में कारपेट, सिलाई, बुनाई, नर्सिंग कार्य एवं बैरक की देखभाल आदि के उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही कारागार मंत्री ने जेल में महिला कैदी की छह वर्षीया बच्ची राधिका का जन्मदिन मनाया और बच्चों को मिठाई व खिलौने भी दिये। उन्होंने जिला कारागार का निरीक्षण तथा वृक्षारोपण भी किया।  
इस अवसर पर जेल अधीक्षक पीवी सलोनिया एवं जेलर राजेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित जिला कारागार के अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे। 
------------------

लव जिहाद का शिकार हुई युवती दो माह से लापता
आगरा। उत्तर प्रदेश आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में 'महिला लव जिहाद' का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक 18 साल की लड़की को सामने रहने वाली समुदाय विशेष की महिला अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गई। विगत 17 मई से लापता हाईस्कूल की छात्रा का कोई अता-पता नहीं है। पीड़ित परिजनों ने लव जिहाद के शिकार की आशंका जताई है। इस मामले में एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा तो पंजीकृत हो गया है, लेकिन पुलिस की शिथिल कार्यशैली के चलते पीड़ितों को न्याय मिलना मुश्किल हो रहा है।
थाना जगदीशपुरा के आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले व्यक्ति की 18 साल की बेटी ने इसी साल हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की है। पांच साल पहले वह आवास विकास कॉलोनी में रहने आए थे। पीड़ित ने बताया कि उसके घर के सामने शकीलुद्दीन का परिवार रहता है। शकीलउद्दीन शाह मार्केट में पार्किंग की ठेकेदारी का काम करता है। शकीलउद्दीन की बेटी मंतशा (30) अविवाहित है और वह उसकी बेटी से दोस्ती रखती थी। जिसे वह पसंद नहीं करते थे। कई बार उसने इसके लिए अपनी बेटी को भी टोका था और मंतशा से भी बात करने के लिए मना किया था, मगर उनकी बातचीत जारी रही। विगत 17 मई दोपहर 12:30 बजे पर उसकी बेटी को मंतशा अपने साथ ले गई। करीब दो महीने बीत रहे हैं, लेकिन उसकी बेटी का अब तक कुछ भी अता-पता नहीं है। पीड़ित माता पिता रोजाना थाने के चक्कर काट रहे हैं। उन्हें आशंका है कि उनकी बेटी लव जिहाद का शिकार हो गई है। 
पीड़ित परिवार का कहना है कि जिस दिन उनकी बेटी गायब हुई थी तो शकीलउद्दीन के परिवार के लोग भी घर पर नहीं थे। शाम को जब शकीलउद्दीन आया तो उसने कहा कि उसकी बेटी मंतशा तो घर पर सो रही है, जब घर के भीतर जाकर देखा तो मंतशा घर पर नहीं थी। 
पीड़ित पिता ने बताया कि 17 मई को 112 पुलिस कंट्रोल रूम पर शिकायत की थी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो सीसीटीवी में मंतशा और उसकी बेटी एक साथ जाती हुई दिखाई दीं। मंतशा आगे चल रही है और उसके पीछे उनकी बेटी बिना चप्पलों के जा रही है। इस घटना के बाद वह थाना जगदीशपुरा में लगातार अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए भटकता रहा, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद 24 मई को उसकी शिकायत दर्ज हो सकी।
---------------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments