खबरें आगरा की................1

स्फीहा ने 200 जगहों पर 55 हजार पौधे लगाये
आगरा, 02 जुलाई। दयालबाग के सत्संगियों की संस्था सोसाइटी फॉर प्रिजर्वेशन ऑफ हेल्दी एनवायरमेंट एंड इकोलॉजी एंड हेरिटेज (स्फीहा) ने शुक्रवार को अपने 16वें स्थापना दिवस पर दुनियाभर में 200 से ज्यादा जगहों पर 55 हजार पौधे लगाने का दावा किया।
स्फीहा के अध्यक्ष एमए पठान ने बताया कि पौधारोपण समारोह का यमुना पंप, दयालबाग में किया गया। डीईआई की शिक्षा सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो. प्रेम सरन सत्संगी को स्फीहा स्वयंसेवकों ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद पौधे लगाए गए।
इसमें राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग के अध्यक्ष जीएस सूद, निदेशक डीईआई पीके कालरा के साथ छह साल के बच्चों ने भी पौधे लगाए। बच्चों ने पौधों के प्रभाव दर्शाने वाले नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। वन विभाग के रिटायर्ड अधिकारी डीके पांडे ने वृक्ष की मानव से अपील कविता सुनाई। इस दौरान कर्नल आर के सिंह (रिटायर्ड), राजीव नारायण, पंकज गुप्ता, विनोद पाठक, शब्द मिश्रा, श्रुति सिन्हा तथा स्फीहा के सदस्य मौजूद रहे।
---------------------------------------
बृजेश ने स्टेट कराटे में जीता रजत
आगरा। मेरठ में 28, 29, 30 जून को उत्तर प्रदेश स्टेट कराटे चैंपियनशिप सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में आगरा कराटे स्कूल के खिलाडी बृजेश निगम ने अपने भार वर्ग में रजत पदक जीता। बृजेश ने सेंसई देवजीत घोष से वर्तमान में कराटे प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश कराटे एसोशिएशन ने किया।
पदक विजेता खिलाड़ी बृजेश को राजेश कुलश्रेष्ठ, मोहित वर्मा, मनोज रावत, रूपेश अग्रवाल, माइकल ली, शरद कुमार, मयंक सारस्वत आदि ने शुभकामनाएं दीं।
---------------------------

सिकन्दरा बाईपास पर देर रात युवक को गोली मारी
आगरा। थाना सिकंदरा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर विगत देर रात बाइक सवार तीन युवकों ने एक युवक को गोली मार दी। युवक के पेट में गोली लगी। उसे हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। 
घायल युवक के परिवारीजनों ने तीन युवकों पर गोली मारने का आरोप लगाया है। इस संबंध में दी गई तहरीर में कहा गया है कि रुनकता निवासी 25 वर्षीय धर्मेंद्र रात दस बजे सिकंदरा की ओर से घर आ रहा था। रास्ते में बाइक सवार युवकों ने उसे गोली मार दी। गोली उसके पेट में दाहिनी ओर लगी। 
पुलिस ने आरोपी युवकों के घर दबिश दी तो कुछ और तथ्य सामने आए। पुलिस प्रथमदृष्टया हमले की घटना को संदिग्ध मान रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आए तथ्य कुछ और इशारा कर रहे हैं। पुलिस कई युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
घायल युवक के परिजनों ने जिन युवकों पर गोली मारने का आरोप लगाया, उनमें से दो अपने घर पर मिल गए। एक युवक घटना के समय दिल्ली में था। यह जानकारी होने के बाद पुलिस को घटना संदिग्ध लग रही है। घायल युवक के साथ एक और युवक था। पुलिस उससे पूछताछ कर हकीकत जानने का प्रयास कर रही है।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments