खबरें आगरा की-1......... News At A Glance-1
गांधीनगर पार्क में रोपे पौधे
आगरा। गांधी नगर पार्क में गांधी नगर कल्याण समिति के तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम बुधवार को सुबह 11 बजे पूर्व विधायक अमर चन्द शर्मा व कृष्णानन्द शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। पार्क की छटा को सुन्दर हराभरा बनाये रखने के लिये तरह-तरह के पौधों को रोपा गया। समिति के अध्यक्ष राजीव परमार उर्फ रवि ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में समिति के महामंत्री सुरेश कंसल एडवोकेट, कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, विपिन राजीरिया, बचन सिंह, विनोद सिंह, निर्मल परमार, सुमित जिन्दल, लता पाण्डेय, गुरमीत गिल, सुशमा शर्मा, नितिन गुप्ता, चुन्नी लाल, राजेन्द्र गुप्ता, नमन माहेश्वरी, लक्ष्मी, सरोज शर्मा आदि उपस्थित रहीं।
------------------------
ताज में पर्यटकों के खोये बैग और मोबाइल लौटाए
आगरा। ताजमहल में बुधवार को कर्मचारियों ने एक बार फिर ईमानदारी और कर्तव्य परायणता का परिचय देते हुए दो पर्यटकों के खोये हुए सामान को वापस दिला दिया।
कमल कुमार नामक पर्यटक का बैग ताज परिसर में छूट गया था। बैग में 7160 रुपये और जरूरी दस्तावेज थे। यह बैग कर्मचारी मुन्ना खान को मिला तो उसने परिसर में ही स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के कार्यालय में जमा करा दिया। बाद में कार्यालय से कमल को बैग सभी सामान समेत सुरक्षित लौटा दिया गया।
इसी प्रकार राजस्थान के चुरू जिले से आए प्रवीन का मोबाइल फोन ताजमहल में मस्जिद के पास छूट गया। जो वहां तैनात गार्ड ने उसे लौटा दिया। यह जानकारी एएसआई के संरक्षण सहायक तनुज शर्मा ने दी।
-------------------------------------
बहुचर्चित डॉ. दीप्ति अग्रवाल मृत्यु केस में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट
आगरा। डॉ. दीप्ति अग्रवाल दहेज मृत्यु केस में सीबीआई ने डेढ़ साल की विवेचना के बाद क्लोजर रिपोर्ट लगा दी। सीबीआई ने जांच में पाया कि दीप्ति ने आत्महत्या की थी। दीप्ति के पिता सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है। वह इस रिपोर्ट की विरोध करने की बात कह रहे हैं।
तीन अगस्त, 2020 को विभव वैली व्यू अपार्टमेंट में डॉ. दीप्ति अग्रवाल का शव फंदे पर लटका हुआ मिला था। पति डॉ. सुमित अग्रवाल ने उन्हें अपने प्रतापपुरा स्थित सफायर अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां हालत में सुधार नहीं होने के बाद डॉ. दीप्ति को उनके परिजन फरीदाबाद स्थित सर्वोदय हॉस्पिटल में ले गए थे। छह अगस्त को इलाज के दौरान दीप्ति की मौत हो गई थी। दीप्ति की मौत होने के बाद डॉ. नरेश मंगला ने दीप्ति के पति सुमित अग्रवाल, ससुर डॉ. एससी अग्रवाल, सास अनीता अग्रवाल, जेठ डॉ. अमित ओर जेठानी तूलिका अग्रवाल के खिलाफ ताजगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने डॉ. सुमित अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाद में सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट लगाई। इधर 17 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए। सीबीआई ने मुकदमे की क्लोजर रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश की। क्लोजर रिपोर्ट की एक प्रति आगरा में सीजेएम कोर्ट में दाखिल की गई है। सीबीआई ने कहा है कि सुसाइड नोट की जांच विधि विज्ञान प्रयोगशाला आगरा व दिल्ली में हुई। इसमें हस्तलेख डॉ. दीप्ति से मिले। मोबाइल और लैपटॉप की जांच भोपाल में सीएफएसएल में कराई गई। जांच में पाया कि दीप्ति ने आत्महत्या की थी।
-----------------------------
नगर निगम ने शुरू किया ‘उद्योग सखा’ अभियान
आगरा। नगर निगम सीमा में आने वाले औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े व्यापारियों की नगर निगम से संबंधित समस्याओं के समाधान एवं औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए नगर निगम द्वारा ‘उद्योग सखा’ अभियान की शुरुआत की गई है। पहली बैठक बुधवार को नगर निगम के कार्यकारिणी कक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर नवीन जैन ने व्यापारियों से कहा कि ‘उद्योग सखा’ अभियान के माध्यम से औद्योगिक क्षेत्र और नगर निगम के बीच जो दूरी बनी हुई है उसे कम करने का प्रयास करेंगे। नए परिसीमन में नगर निगम सीमा में कई औद्योगिक क्षेत्र भी जुड़े हैं, उनके विकास पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी। बैठक में विभिन्न उद्योगों से जुड़े व्यापारियों ने अपनी समस्याएं और सुझाव रखे।
---------------------------------------
पासपोर्ट जांच में रिश्वत की शिकायत पर सिपाही निलंबित
आगरा। पासपोर्ट जांच के नाम पर पैसा लेने की शिकायत पर नाई की मंडी थाने के एक पुलिसकर्मी को पर एसएसपी ने निलंबित कर दिया।
नाई की मंडी थाना क्षेत्र में तैनात शकील को अपना पासपोर्ट बनवाना था। वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट का आवेदन थाने में आया हुआ था। मुंशी धीरज कुमार ने शकील से 500 रुपये रिश्वत ले ली। शकील ने इस बात की शिकायत एसएसपी प्रभाकर चौधरी से की। एसएसपी ने कॉन्स्टेबल धीरज कुमार को निलंबित कर दिया।
---------------------------------------
आकर्षक लाइटिंग से झिलमिलाया आगरा कैंट रेलवे स्टेशन
आगरा। रेल मण्डल आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन” कार्यक्रम को आइकोनिक सप्ताह के रूप में मना रहा है। विगत 18 जुलाई से शुरू हुआ यह आयोजन 23 जुलाई तक चलेगा। सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत आगरा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आकर्षक लाइटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति सांस्कृतिक कलाकार मुकेश कुमार शर्मा इंजीनियरिंग विभाग, विष्णु कुमार कार्मिक विभाग, संदीप त्रिपाठी कर्मचारी कल्याण निरीक्षक द्वारा दी गई।
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर आकर्षक लाइटिंग लगाकर स्टेशन को भव्य तरीके से सजाया गया। सर्कुलेटिंग एरिया में रंग-बिरंगी रोशनी के साथ चलता फाउंटेन सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।
इसी क्रम में आज दीनदयाल धाम स्टेशन पर स्वाधीनता संग्रामियों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा।
आगरा कैंट स्टेशन पर एक सेल्फी प्वांइट भी बनाया गया है, जहां यात्री एवं शहर वासी अपनी सेल्फी लेके आजादी के अमृत महोत्सेव की स्मृतियों को अपने साथ संजो रहे हैं।
---------------------------
कार पर पेड़ गिरा, डॉक्टर दम्पति घायल
आगरा। यहां जयपुर हाईवे पर बुधवार शाम मलपुरा क्षेत्र में ब्रीजा विटारा कार के ऊपर यूकेलिप्टस का पेड़ गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल डॉक्टर दम्पति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
यह हादसा इंद्रप्रस्थ होटल के पास बुधवार शाम चार बजे हुआ। ब्रीजा विटारा कार संख्या यू पी 80 एफ ई 2309 फतेहपुर सीकरी की तरफ से आ रही थी। दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। थानाध्यक्ष मलपुरा तेजवीर सिंह ने बताया कि कार में पति डालचंद और पत्नी सीमा सवार थी। दोनों फतेहपुर सीकरी में चिकित्सक हैं। डालचंद की हालत ज्यादा गंभीर है।
-------------------
Post a Comment
0 Comments