खबरें आगरा की........... News At A Glance
मानसून ने दी दस्तक, 3 जुलाई तक तेज बारिश सम्भव
आगरा। मानसून ने आज शहर में दस्तक दे दी। सुबह छह बजे से ही रिमझिम बारिश से पारा नीचे लुढ़क गया। तेज बिजली कड़कने के साथ मूसलाधार बारिश ने आधे घंटे में ही पूरे शहर को तलैया बना दिया। जिन इलाकों में अमूमन पानी नहीं भरता है, वे भी जलमग्न नजर आए। सड़कों पर नदियां बहने लगीं। कुछ निचले इलाकों में तो घरों के अंदर पानी भर गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शहर में तीन जुलाई तक तेज बारिश होगी।
आज बारिश और ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। जहां बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री के करीब था। वहीं गुरुवार को तापमान 30 डिग्री के पास पहुंच गया। बच्चों ने भी बारिश का जमकर लुत्फ उठाया। ताजमहल, आगरा किला और सिकदंरा पर पर्यटकों ने भी बारिश के आनंद लिए। पर्यटकों ने भीगते हुए ताजमहल का दीदार किया।
वायु गुणवत्ता संतोषजनक दिखाई दी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 63 रहा, जो मंगलवार के 70 से कम था। मंगलवार की अपेक्षा हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों व धूल कणों की मात्रा में गिरावट आई।
---------------------------
स्मारकों पर बढ़ाई जा रहीं पर्यटन सुविधाएं
आगरा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण स्मारकों में पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित करेगा। स्मारकों में शौचालय बनाने के साथ ही पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। टिकट विंडो ठीक की जाएंगी। सिकंदरा के नजदीक स्थित मरियम टाम्ब में टायलेट ब्लाक बनाने, पार्किंग की सुविधा विकसित करने, टिकट विंडो को शिफ्ट करने की योजना बनाई है। एत्माद्दौला के फ्रंट को संवारने के साथ पर्यटक वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। मेहताब बाग और शिकोहाबाद के रापड़ी स्थित स्मारक समूह में भी पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
एएसआई के आगरा सर्किल में आगरा, अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, मैनपुरी, मथुरा और कासगंज स्थित 152 स्मारक आते हैं। इनमें से आठ स्मारकों में ही पर्यटकों के लिए टायलेट व पार्किंग की सुविधा है। अन्य स्मारकों पर इसका अभाव है।
अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. राजकुमार पटेल ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक स्मारकों में पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित की जानी हैं। पर्यटकों को स्मारकों में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए इंतजाम किए जाएंगे।
------------------------------
घर से नाराज होकर निकली युवती को गुंडों से बचाया पुलिस ने
आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में तैनात पीआरवी सिपाहियों ने विगत रात्रि गुंडों से युवती की आबरू को बचाकर उसे सुरक्षित परिवारीजनों के सुपुर्द किया। पुलिस को देख आरोपी मौके से फरार हो गए।
कालिंदी विहार निवासी युवती परिवारीजनों से विवाद के बाद देर रात गुस्से में अकेली घर से निकल गई। युवती पैदल ही थाना खंदौली क्षेत्र के पुरा गोवर्धन तक पहुंच गई। युवती को देर रात अकेला देख कुछ बदमाश उसके पीछे लग गए। युवती ने खुद को घिरता हुआ देख अपने कदमों की रफ्तार तेज कर दी और चलते में ही 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी।
करीब चार बदमाश युवती से रास्ते में छेड़खानी और अश्लीलता करते हुए उसका पीछा कर रहे थे।
सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम में पीआरवी 10 पर तैनात सिपाही दिनेश कुमार शर्मा व साथी बृजेंद्र प्रताप सिंह 10 मिनट के अंदर एत्माद्दौला क्षेत्र से पीआरवी को दौड़ाकर पुरा गोवर्धन पर पहुंच गये। साथ ही लगातार रास्ते भर फोन पर युवती से संपर्क में बने रहे। जैसे ही पुलिस की गाड़ी का सायरन सुना तो बदमाश वहां से भाग निकले।
युवती ने पुलिस के सामने सारी घटना बताई। उसके बाद भयभीत युवती को सिपाहियों ने एक दुकान से पानी की बोतल लाकर उसे पानी पिलाया और सांत्वना दी। साथ ही उससे जानकारी लेने के बाद उसके घर पर फोन करके परिवारीजनों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद उन्होंने परिवारीजनों को युवती के साथ एस्कॉर्ट कर घर तक सुरक्षित पहुंचा दिया।
-----------------------------------
तृतीय नेशनल क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप 2-3 जुलाई को आगरा में
आगरा। यूरोपीय देशों का मशहूर खेल क्रॉसबो अब भारत में तेजी से बढ़ रहा है। देश में तीरंदाजी के कई राष्ट्रीय खिलाड़ी क्रॉसबो में करियर बना रहे हैं। आगरा एयरफोर्स के 1971 स्वर्णिम जयंती पार्क में तृतीय नेशनल क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन 2-3 जुलाई को किया गया है, जिसमें देशभर से 100 धनुर्धारी प्रतिभाग करेंगे।
प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर वर्ग में बालक व बालिका वर्ग में मुकाबले खेले जाएंगे। उत्तर प्रदेश के अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु, उत्तराखंड आदि प्रदेशों से खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इस प्रतियोगिता के लिए 15 टारगेट बॉक्स तैयार किए गए हैं।
इंडियन क्रॉसबो शूटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत विज ने बताया कि यूरोप के 28 देशों के अलावा अमेरिका और रूस में क्रॉसबो व्यापक स्तर पर खेला जाता है। क्रॉसबो में राष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर भारतीय क्रॉसबो टीम का चयन किया जाएगा।
--------------------------------
सीएमओ समेत 35 लोग बाल-बाल बचे
आगरा। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत करीब 35 लोग आज उस समय बाल-बाल बच गए जब उनकी बस को एक कैंटर ने टक्कर मार दी। यह हादसा बाह थाना क्षेत्र के बिजकोली के पास हुआ।
जानकारी के मुताबिक बस बाह की ओर जा रही थी। तभी कैंटर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बस आगे से क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन किसी तरह की जनहानि न होने से लोगों ने राहत की सांस ली। इस बस में सीएमओ आगरा अपने परिवार के साथ सवार थे, जो भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे।
घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई। जानकारी होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह के चिकित्सा अधिकारी जितेंद्र वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
--------------------------------
Post a Comment
0 Comments