खबरें आगरा की........... News At A Glance

वैचारिक मिशन ने बंदियों को किया सम्मानित
आगरा। शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभा दिखाने वाले केंद्रीय कारागार के कैदियों को आज वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट द्वारा मैडल, प्रोत्साहन पत्र, रजिस्टर, पैन देकर सम्मानित किया गया।
इस वर्ष की यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं में 12 कैदियों ने सफलता प्राप्त की थी, इनमें से तीन कैदियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेन्द्र अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित किया। अध्यक्षता करते हुए उपभोक्ता फोरम के मजिस्ट्रेट व आध्यात्मिक आचार्य मुकेश शर्मा ने बंदियों का आध्यात्म की ओर ध्यान केन्द्रित किया।
वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष प्रतिभा जिंदल ने कहा कि जेल के सीनियर सुपरिटेंडेंट वीके सिंह ने कैदियों को प्रोत्साहित किया, जिससे उनकी क्षमता व शिक्षा के प्रति लगाव उभर कर आया। इस अवसर पर ट्रस्ट की सचिव दीपिका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनीता मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष खुशबू अग्रवाल, उपाध्यक्ष डा.अनुभा उपाध्याय, प्रतिभा तोमर आदि भी उपस्थित रहीं।
---------------------------------------
आगरा को मिलीं 13 और इलेक्ट्रिक बसें, नये रूटों पर संचालन
आगरा। शहर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन कर रही कम्पनी आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट ने विभिन्न मार्गों पर 13 और बसों की बढ़ोतरी की है।
डिपो मैनेजर राजेंद्र सिंह ने बताया कि ये सभी नए रूट हैं, जिन पर बसों की आवश्यकता थी। चार्जिंग स्टेशन पर मेन लाइन चालू हो गई है। इससे बसों के संचालन में दिक्कतें दूर होंगी। उन्होंने बताया कि नई बसों के लिये रुट निम्न प्रकार निर्धारित किये गए हैं।
- आईएसबीटी-खंदारी-शाहदरा-छलेसर कट, दो बस।
- टेढ़ी बगिया-शाहदरा-बिजली घर-सुभाष पार्क-बोदला- पश्चिमपुरी, दो बस।
- आगरा कैंट-आगरा फोर्ट-ताजमहल-एत्माद्दौला-सिकंदरा-आगरा कैंट, दो बस।
- बल्केश्वर-बिजलीघर-रोहता, तीन बस।
- ईदगाह बस स्टैंड-नरीपुरा-मलपुरा-कागारौल, चार बसें।
-----------------------------------
सिख प्रतिनिधिमंडल ने योगी को दिया सीरी साहिब सम्मान
आगरा। प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान कर रहे  सिख समाज के 51 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों की जांच के लिए गठित एसआईटी द्वारा 14 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी पर धन्यवाद किया। साथ ही उन्हें समाज का सर्वोच्च सम्मान सीरी साहिब देकर सम्मानित किया गया।
प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार एवं संत सिंह साहिब ज्ञानी रंजीत सिंह, गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब से संत बाबा तरसेम सिंह, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह कर रहे थे। कानपुर से पीड़ित परिवार तथा विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों पदाधिकारीगण और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बृज क्षेत्र के महामंत्री बंटी ग्रोवर भी शामिल रहे।
---------------------------
दशहरा घाट की सफाई करने पहुंचे मेयर, नगर निगम के अधिकारी और पार्षद, प्लास्टिक के खिलाफ अभियान
आगरा। नगर निगम ने आज ताजमहल के पास दशहरा घाट की सफाई की और शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त नगर बनाने के लिए 'मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी' अभियान की शुरुआत की। दशहरा घाट पर सफाई के बाद प्लास्टिक के पुतले की अर्थी निकाल कर उसे डिस्पोज किया गया। शहर में अब सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा।
मेयर नवीन जैन, नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे समेत कई अधिकारियों व पार्षदों ने प्लास्टिक को दानव बताते हुए प्लास्टिक के पुतले की अर्थी निकाली। ताजमहल के साए में पुतले की अंत्येष्टि के साथ प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की शपथ ली गई। मेयर ने कहा कि प्लास्टिक की अर्थी निकालने का मतलब प्लास्टिक को जड़ से समाप्त करना है।
इसके बाद मेयर नवीन जैन और नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे व नगर निगम के आला अधिकारियों ने खुद दशहरा घाट पर से प्लास्टिक, पॉलिथीन और गंदगी को साफ किया। 
महापौर नवीन जैन के लोगों को प्लास्टिक मुक्त अभियान की शपथ दिलाई और अन्य लोगों को भी शपथ दिलाने का आह्वान किया। इसके बाद सभी लोगों के द्वारा बोर्ड पर हस्ताक्षर भी किए गए, और यह निर्णय लिया गया कि आज से न हम प्लास्टिक का इस्तेमाल करेंगे और न किसी को करने देंगे। शहर के 100 वार्डो में अलग-अलग तरीके से लोगों को जागरूक करने का काम किया जायेगा।
------------------------
अमरनाथ यात्रा के लिए आगरा से पहला जत्था रवाना
आगरा। बाबा अमरनाथ की यात्रा 30 जून से शुरू होने जा रही है। इसमें शामिल होने के लिए शहर से श्रद्धालुओं का पहला जत्था मंगलवार को रवाना हो गया, वहीं अन्य श्रद्धालु भी तैयारियों में जुटे हैं। 
अमरनाथ यात्रा के लिए मेडिकल और पंजीकरण की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो गई थी। वंचित श्रद्धालु जम्मू और श्रीनगर पहुंचकर मेडिकल और पंजीकरण कराने की तैयारी में हैं। 
बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए शहर से हर वर्ष लगभग पांच हजार यात्री जाते हैं। वर्ष 2019 में यात्रा धारा 370 हटाने की कवायद के कारण बीच में ही रोक दी गई, इसके बाद 2020 और 2021 में कोविड-19 संक्रमण के कारण यात्रा नहीं हुई। इसलिए इस बार श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है।
--------------------------------------
जेल से रिहा सपा नेताओं का स्वागत-सम्मान
आगरा। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष रामपाल यादव एवं राम गोपाल बघेल और पूर्व पार्षद राजपाल यादव की जिला जेल से आज शाम रिहाई होने पर सभी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत सम्मान किया। रिहा नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संघर्ष करेगा।
जेल पर पहुंचकर स्वागत करने वालों में दक्षिण विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विनय अग्रवाल, आगरा ग्रामीण के पूर्व प्रत्याशी महेश जाटव, पूर्व अध्यक्ष फारुख सियार, सुरेंद्र चौधरी, रिजवान खान, ओमवीर यादव, पदम सिंह यादव, डॉ राजीव यादव, हर्षित पाठक, सतपाल सिंह, सतीश चाहर, कृष्णा, अनिल यादव, सनी मलिक, राकेश मामा, हिमांशु शर्मा आदि थे।
--------------------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments