खबरें आगरा की............. News At A Glance
शास्त्रीपुरम के बन्द पड़े घर में आग
आगरा, 28 जून। सिकंदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शास्त्रीपुरम बी ब्लॉक में स्थित एक मकान में आज रात करीब पौने नौ बजे आग लग गई। यह मकान 132 केवीए बिजलीघर के पास स्थित है। मकान बन्द पड़ा था।
आग लगने की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ लगी गई। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मगर, 20 मिनट से ज्यादा देर होने के बाद ही फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची। आग की लपटें उठती देखने पर आसपास के लोगों को आग लगने की जानकारी हुई। लोगों ने बताया कि मकान बंद है। मकान मालिक अपने गांव गए हुए हैं। दो मंजिला मकान में पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया। मकान में गैस सिलेंडर रखे होने के चलते लोगों को सिलेंडर फटने की आशंका है। मकान के शीशे टूटकर दूर गिरने लगे तो पुलिस ने लोगों को दूर कर दिया।
----------------------------
बेटे की साइकिल चोरी होने पर मां ने रखा 2100 रु. इनाम
आगरा, 28 जून। सिकंदरा स्थित शास्त्रीपुरम से एक चोर घर से 15 हजार रुपये कीमत की साइकिल चोरी करके ले गया। साइकिल 14 साल के अंशुमन गोयल की थी। उसे मां नीलम ने लगभग दस दिन पहले ही दिलाई थी। मां ने साइकल की जानकारी देने वाले को 2100 रुपये इनाम देने की घोषणा कर दी है।
घटना 27 जून की दोपहर की है। साइकिल घर के अंदर खड़ी हुई थी। दो बजे करीब एक चोर आया। चार साइकिलों के बीच से अंशुमन की साइकिल को निकाला। उसका ताला तोड़कर साइकिल ले गया। कुछ देर बाद घटना का पता चलने पर तलाश की गई। घर के बाहर लगे एक कैमरे में चोर नजर आ रहा है। नीलम ने यूपी 112 पर कॉल किया। इस पर पुलिस पहुंच गई। आरोप है कि खानापूर्ति करके चली गई। अंशुमन के मामा अजय अग्रवाल ने बताया कि अंशुमन के पिता की कोरोना काल में मौत हो गई थी। नीलम ट्यूशन पढ़ाकर अपने घर का खर्च चलाती है। किसी तरह से साइकिल खरीद कर लाई थी। बेटा भी खुश था, लेकिन साइकिल चोरी कर ली गई। साइकिल चोरी होने से अंशुमन उदास है। उसे मां किसी तरह समझा रही हैं।
-----------------------
कीर्तन करते निकली श्रीजगन्नाथ रथ महोत्सव की आमंत्रण यात्रा
आगरा। श्रीजगन्नाथ रथयात्रा के लिए कीर्तन करते हुए शहर के पुराने बाजार में आमंत्रण यात्रा निकाली गई। सिंधी बाजार पीपल वाले गेट से प्रारम्भ हुई आमंत्रण यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। यात्रा का शुभारम्भ आगरा सर्राफा एसोसिएसन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल व विमल नयन फतेहपुरिया ने किया। आमंत्रण यात्रा फौवारा, किनारी बाजार, रावतपाड़ा, दरेसी, कचहरी घाट होते हुए बेलनगंज तिराहे पर समाप्त हुई।
इस्कान मंदिर द्वारा एक जुलाई को आयोजित की जा रही श्री जगन्नाथ रथयात्रा के लिए इस आमंत्रण यात्रा का आयोजन किया गया।
महोत्सव के अंतर्गत 30 जून को कमला नगर (रश्मि नगर) स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन) में नयन उत्सव का योजन किया जाएगा। जहां भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलराम संग दर्शन देंगे। इस मौके पर छप्पन भोग व फूल बंगला का भी आयोजन होगा। 29 जून को बल्केश्वर महादेव मंदिर से शाम पांच बजे आमंत्रण यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
-------------------------------
कब साफ होंगे नाले, व्यापारियों को बड़े नुकसान की आशंका
आगरा। आगरा क्लॉथ मर्केंटाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष टी एन अग्रवाल ने एक बयान में कहा है कि
मानसून का आगाज़ होने वाला है, लेकिन नगर निगम ने अभी तक नालों को साफ नहीं किया है, इससे व्यापारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता है।
बयान में कहा गया है कि महावीर नाला रोशन मोहल्ला कूड़े से अटा पड़ा है। मानसून शुरू होने में अब समय नहीं रह गया है, जब तक चमड़े की कतरनों को नाले में गिरने से न रोका जायेगा, यह समस्या स्थायी रूप से बनी रहेगी। नगर निगम को अपनी टास्क फोर्स को नालों के पास कतरन को गिरने से रोकने के लिये लगाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से मंटोला नाले की सफाई फौरी तरीके से कराई गई थी। लेकिन इस बार नाला सफाई के नाम पर खानापूर्ति की गई है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि आठ दिन पहले एक घंटे की बारिश हुई। नाले ने कपड़ा व्यापारियों की तरफ बैक मार दिया। बाजार खुला था, व्यापारियों की दुकानों के आगे लबालब पानी भर गया और व्यापारियों की धड़कनें बढ़ गईं कि यह पानी थोड़ा और बढ़ा होता तो दुकानों में भर जाता और लाखों रुपये का नुकसान हो जाता। इस संबंध में नगर निगम के आयुक्त, मेयर एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अवगत करा दिया गया है।
---------------------------
बाइक तीस फीट गहरी खाई में गिरी, एक मृत, तीन घायल
आगरा। जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव कमतरी के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। बाइक सवार तीन किशोर घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनाक्रम के अनुसार 16 साल का जय शिव पुत्र राजू यादव निवासी विकास बाजार थाना नगला खंगर फिरोजाबाद अपने साथी 16 साल के हर्षित पुत्र बृजेश कुमार, 15 साल का अभिषेक पुत्र आलोक, 15 साल का मोनू पुत्र रमेश चंद्र निवासीगण विकास बाजार थाना नगला खंगर फिरोजाबाद के साथ मंगलवार को घर से एक ही बाइक पर जैतपुर क्षेत्र के नदगवां रोड स्थित स्विमिंग पूल में नहाने आए थे।
नहाने के बाद चारों एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। तभी जैतपुर थाना क्षेत्र के गांव कमतरी के पास मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 30 फुट गहरी खाई में गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र जैतपुर में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने जयशिव को मृत घोषित कर दिया।
तीन अन्य गंभीर घायल की हालत को देखते हुए बेहतर इलाज को चिकित्सकों ने सैफई इटावा के लिए रेफर कर दिया। परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि चारों सीडीएम इंटर कालेज में एक साथ पढ़ते हैं। वे बिना बताए घर से निकले। परिजनों को !पता होता तो शायद हादसा नहीं होता।
-----––--–----–-
Post a Comment
0 Comments