खबरें आगरा की........ News At A Glance

अंकतालिका मसले पर बेबीरानी के पास पहुंचे विद्यार्थी
आगरा, 27 जून। सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पारस छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिए अभियान चला रहे हैं। इन दिनों उन्होंने हाईस्कूल की अंकतालिका में ग्रेड के बजाय अंक दिए जाने की मांग को लेकर अभियान चला रखा है। 
विगत दिवस वे एत्मादपुर क्षेत्र के विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह के निवास पर बच्चों को लेकर पहुंचे थे, आज वे कुछ छात्राओं को साथ लेकर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री और आगरा ग्रामीण क्षेत्र से विधायक बेबीरानी मौर्य से मिले। इस दौरान छात्राओं ने कहाकि बिना अंकों के वे अगली कक्षाओं में कैसे पढ़ेंगी। उन्होंने मंत्री से कहा कि हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। छात्राएं अपनी वेदना बताते-बताते भावुक हो गईं। उन्होंने ब्लैंक मार्कशीट दिखाते हुए कहा कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है लेकिन इन बिना अंकों की मार्कशीट से बेटियां कैसे पढ़ेंगीं? और कैसे आगे बढ़ेंगी?
अंकों की मांग को लेकर जब विद्यार्थियों ने बेबीरानी मौर्य से शिकायत की तथा नरेश पारस ने तथ्यों से अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि आपकी बात को सही नहीं माना जाएगा। स्कूल प्रबंध तंत्र की बात पर विचार किया जा सकता है। नरेश पारस ने फोन पर स्कूल संचालक से भी बात कराई फिर भी उन्होंने स्कूल संचालक से शिकायत दिलाने की बात कही। नरेश पारस ने स्कूल से अनुरोध कर दस्तावेज एकत्रित कर मंत्री को उपलब्ध कराए, जिसके आधार पर उन्होंने शासन को पत्र लिखा। विद्यार्थियों की शिकायत वापस कर दी गई।
-----------------------------------

सरकारी सहायता से आगे बढ़ रहे लघु उद्योग
आगरा। देश की तरक्की में एमएसएमई का बड़ा योगदान है। इनके ही दम पर देश की अर्थव्यवस्था लगातार आगे बढ़ रही है। आज फाउंड्री नगर स्थित पीपीडीसी में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के एमएसएमई दिवस आयोजन में यह बात पीपीडीसी के प्रधान निदेशक सचिन राजपाल ने रखी। 
इस अवसर पर उपस्थिति उद्यमियों को एमएसएमईडीआई के उप निदेशक बृजेश यादव ने सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार जेम पोर्टल के दम पर इकाइयों को लगातार बिजनेस मिल रहा है। उन्होंने सरकारी की जीरो इफेक्ट, जीरो डिफेक्ट योजना को भी साझा किया। इसमें पंजीकरण कराने का अनुरोध किया। 
आईआईए के राष्ट्रीय सचिव अमर मित्तल ने सरकारी योजनाओं की प्रक्रिया को और भी सरल किए जाने की बात रखी। आईआईए आगरा चैप्टर अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल ने उद्यमियों से एकजुट होकर अपनी समस्याएं आईआईए तक पहुंचाने की अपील की। इस दौरान सुनील सिंघल, नवनीत सिंघल, जितेन्द्र गुप्ता, अमित आदि मौजूद रहे।
-----------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments