खबरें आगरा की............. News At A Glance
आगरा पहुंची शतरंज ओलिंपियाड की मशाल
आगरा। शतरंज ओलंपियाड की मशाल यात्रा आज आगरा पहुंची। ताज के साए में मेहताब बाग स्थित सेल्फी प्वाइंट पर मशाल का भव्य स्वागत किया गया। देश में पहली बार शतरंज ओलिंपियाड का आयोजन तमिलनाडु के महाबलीपुरम में होने जा रहा है। यह 44वां शतरंज ओलिम्पियाड 28 जुलाई से नौ अगस्त तक होगा।
मशाल यात्रा के मेरठ से आगरा पहुंचने पर इंटरनेशनल चेस ग्रांड मास्टर वंतिका अग्रवाल ने मशाल थामी हुई थी। मेयर नवीन जैन और डीएम प्रभु एन सिंह ने उनका स्वागत किया। साथ में आल इंडिया चेस फेडरेशन के अध्यक्ष संजय कपूर भी थे।
शतरंज ओलिंपियाड का आयोजन देश में पहली बार होने जा रहा है, इसे 187 देशों के 2200 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे। शतरंज की मशाल यात्रा पहली बार निकाली जा रही है।
------------------------------------
माचिस के पैकेटों से भरा ट्रक पलटा, आग पर काबू
आगरा। थाना सैंया क्षेत्र में आज सुबह ग्वालियर हाईवे पर माचिस के पैकेटों से भरा एक ट्रक पलट गया। घटना में चालक और परिचालक को मामूली रूप से घायल हो गए। ट्रक पलटने से पैकेटों से धुआं उठने लगा और कुछ पैकेट में आग भी लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाई। हादसे के कारण कुछ देर तक हाईवे पर जाम लगा रहा।
हादसा सुबह करीब 9:30 बजे ग्वालियर हाइवे पर कटी पुल के पास हुआ। धौलपुर की ओर से माचिस के पैकेटों से भरा एक ट्रक आगरा की तरफ जा रहा था। अचानक से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई थी। इस बीच जैसे ही लोगों को पता चला कि माचिस के पैकेटों ने आग पकड़ ली है तो वे भागने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दमकल की गाड़ी समय पर न पहुंचती तो पूरे पैकेटों में आग लग जाती और तेज धमाका हो सकता था।
------------------------------------
आपरेशन पहचान एप रखेगा सबका हिसाब-किताब
आगरा। अपराधियों का रिकॉर्ड तुरन्त खंगालने के लिए पुलिस ने आपरेशन पहचान एप तैयार कर लिया है। इस एप से अपराधियों की पहचान के साथ ही विशेष टीमों के कार्य का हिसाब भी रखा जा सकेगा। एक क्लिक में एंटी रोमियो द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी मिल जाएगी। इसी तरह महिला बीट प्रभारियों के कार्य का लेखा-जोखा भी इस एप पर ही मिल सकेगा। दोनों का लेखा जोखा रखने के लिए एप और साफ्टवेयर को अपडेट कर दिया गया है।
एडीजी राजीव कृष्ण ने पिछले वर्ष आपरेशन पहचान के नाम से साफ्टवेयर और मोबाइल एप्लीकेशन तैयार कराया था। इस पर आगरा जोन के आठों जिलों के करीब दो लाख अपराधियों का डाटा फीड कर दिया गया है। बीट प्रभारियों द्वारा इनका लगातार सत्यापन किया जा रहा है। इसकी मदद से अपराध होने पर अपराधियों के बारे में कुछ मिनट में ही पूरी जानकारी मिल जाती है। आपरेशन पहचान एप पर अब एंटी रोमियो स्क्वायड और महिला बीट प्रभारी नाम से दो सेवाएं और जोड़ी गई हैं। जोन की सभी 161 एंटी रोमियाे स्क्वाड के कार्यों की समीक्षा इस एप के माध्यम से जोन स्तर पर की जा रही है। पार्क, बैंक, स्कूल, बाजार व अन्य स्थानों पर स्क्वाड द्वारा निरीक्षण किया जाता है। प्रतिदिन के निरीक्षण का इस पर अपडेट करना होता है। निरीक्षण के दौरान क्या कार्रवाई की गई। इसका ब्योरा भी एप पर रहता है। इससे शोहदों को शार्ट लिस्ट करने में भी मदद मिलती है। इसी तरह एप में जोड़ी गई दूसरी सेवा महिला बीट प्रभारी में जोन के सभी जिलों में महिला बीट प्रभारियों के कार्य का लेखा जोखा रहता है।
------------------------------------
फतेहपुरसीकरी के 40 गांवों का बीस साल पुराना सपना टूटा, नहीं बन सकेगी नहर
आगरा। फतेहपुरसीकरी के 40 गांवों का नहर निर्माण का बीस साल पुराना सपना टूट गया। अधिशासी अभियंता सौरव शरद गिरि की अध्यक्षता वाली कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट कर दिया है कि तकनीकी कारणाें से नहर का निर्माण संभव नहीं है। उन्होंने आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर आरडी गर्ग को पत्र लिखा है कि फतेहपुरसीकरी के 40 गांवों की खेती की सिंचाई की समस्या है। जिसके निदान के लिए क्या संभावनाएं हैं, की प्रोजेक्ट रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
फतेहपुरसीकरी के 40 से अधिक गांवों की पांच हजार हेक्टेयर जमीन असंचित है। यहां की प्रमुख फसलों में सरसो, आलू और गेहूं हैं, जिनकी सिंचाई अभी तक सबमर्सिबलों से करते आ रहे हैं। अगर सिंचाई के संसाधन पर्याप्त मिल जाएं, तो क्षेत्र में खुशहाली का ठिकाना नहीं रहेगा। क्षेत्र आबाद हो जाएगा। इसी उम्मीद के साथ किसान नहर निर्माण की 20 साल से मांग करते आ रहे हैं।
------------------------------------
विधायक के द्वार पहुंचे विद्यार्थी
आगरा। हाईस्कूल की मार्कशीट में अंक दिए जाने की मांग को लेकर मेरी आवाज सुनो अभियान के तहत विद्यार्थी जनप्रतिनिधियों के घरों पर दस्तक दे रहे हैं। इसी क्रम में विद्यार्थी चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस की अगुवाई में आज सुबह एत्मादपुर विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह के आवास पर पहुंचे। उन्होंने विधायक से मिलकर अपनी वेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बिना अंकों के हमारी मार्कशीट बेकार है। हम केवल खुद को साक्षर ही कह पाएंगे। किसी भी सरकारी सेवा के लिए हम पात्र नहीं हो पाएंगे।
विद्यार्थियों ने डॉक्टर धर्मपाल सिंह से कहा की वे एक विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं, अतः एक अभिभावक के रूप में हमारी वेदना को शासन तक पहुंचाइए।
डॉक्टर धर्मपाल ने कहा कि वह अंक दिलाने के लिए वह भरपूर प्रयास करेंगे। खुद लखनऊ जाकर माध्यमिक शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री के समक्ष इस मुद्दे को रखेंगे।
------------------------------------
पूर्व कुलपति समेत नौ लोगों के खिलाफ परिवाद दायर करने के आदेश
आगरा। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति समेत नौ लोगों के खिलाफ कोर्ट ने परिवाद दायर करने के आदेश दिए हैं। विश्वविद्यालय के कर्मचारी ने इनके खिलाफ स्पेशल सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। इन पर साजिश के तहत फंसाने, भ्रष्टाचार करने और 10 लाख रुपये की मांग करने के आरोप लगाए हैं।
डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में तैनात रहे कर्मचारी वीरेश कुमार ने स्पेशल सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें पूर्व कुलपति प्रो. अशोक मित्तल, प्रो. अनिल वर्मा, प्रो. बीडी शुक्ला, प्रो. यूसी शर्मा, प्रो. संजय चौधरी, सहायक कुलसचिव पवन कुमार, अमृतलाल, मोहम्मद रईस, बृजेश श्रीवास्तव पर आरोप लगाए गए हैं।
वीरेश ने आरोप लगाया कि वह इतिहास विभाग में 23 वर्षों से कार्यरत था। विवि में वर्ष 2015-16 से बीडी शुक्ला व अनिल वर्मा के निर्देशन में अंक तालिकाओं की गलतियां संशोधित करने का काम किया जाता था। मो. रहीस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में काम करता था। इनके द्वारा अंकतालिकाओं में अपनी मर्जी से भ्रष्टाचार करते हुए फेरबदल किया जाता था। शासन इस मामले में जांच शुरू होने पर 12 दिसंबर, 2020 को इतिहास विभाग में मौजूद संदिग्ध प्रपत्र को तीनों के द्वारा जला दिया गया।
प्रो. अनिल वर्मा द्वारा वीरेश को बाहर जल रहे कागजों को देखकर आने को कहा। जब वो वहां पहुंचा तो कागज जल रहे थे। इसी दौरान यहां कुलपति पहुंच गए। वीरेश का आरोप है कि साजिश के तहत उसे मार्कशीट व अन्य प्रपत्र जलाने के मामले में फंसाकर नौकरी से निकाल दिया गया।
वीरेश का कहना है कि उसने भ्रष्टाचार व उसके ऊपर हुई गलत कार्रवाई की शिकायत कुलाधिपति, पूर्व कुलपति, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री से भी की। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा वीरेश का आरोप है कि उसे बहाल करने के लिए उससे 10 लाख रुपए की मांग भी की जा रही है।
विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने याचिका को परिवाद के रूप में दर्ज कर लिया है। थाना हरीपर्वत पुलिस को इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। अब इस मामले में दो सितंबर की तारीख नियत की गई है।
------------------------------------
योग शिविर का आयोजन किया
आगरा। भारत विकास परिषद नवोदय परिवार ने आज सुबह हाईड्रिल पार्क, कमलानगर पर योग शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष डॉ अमित सिंघल, सचिव अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता ने की। योग गुरु अजय शिवहरे एवं अमित जैन ने सभी लोगों को आसन, ध्यान एवं प्राणायाम सिखाये। संजय गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम के संयोजक नरेंद्र गर्ग, अमिता गर्ग, दीपिका मित्तल सीए, राजकुमार अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, सुनील गर्ग एवं सोनिया गर्ग रहे।
------------------------------------
सिंधी समाज ने किया भंडारा
आगरा। जय झूलेलाल भवन जयपुर हाउस पर चंड महोत्सव पर प्रारम्भ किये गए भंडारे के अंतर्गत आज सुबह सिन्धी खानपान छोला डभल का भंडारा किया गया। भंडारे में सेवाधारी शोभाराम पुरुषनानी, नरेंद्र पुरुषनानी, प्रकाश थावानी, लेखराज राजवानी, पंकज वाधवानी, भरत राजवानी, मनोज भाटिया , हितेश वरयानी, आशूमुलचंदनी, मनोहर मतलानी , दिनेश कोडवानी, दिनेश मतलानी, कमल मतलानी, हेमंत बालानी , सुनील वाधवानी, नितिन भावनानी,
कमल मुलानी , कमल जुम्मानी, दीपक मोटवानी, दीपक शहयानी, राजा करीरा आदि उपस्थित रहे।
------------------------------------
Post a Comment
0 Comments