खबरें आगरा की........... News At A Glance
बिना मुआवजा दिए जमीन के चिन्हांकन को पहुंचे रेलवे अधिकारियों को किसानों ने दौड़ाया
आगरा। कीठम से भांडई तक बाईपास रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण किया जाना है। जमीन के चिन्हांकन के लिए आज सुबह नौ बजे रेलवे के विधिक सलाहकार आर एन सिंह भदौरिया, इंजीनियर आबिद खान, इंजीनियर विनीत कुमार, सर्वेयर यूनिस सहित अधिकारियों व अन्य चार कर्मचारियों की टीम सदर तहसील के गांव खेड़ा भगौर पहुंच गई। रेलवे द्वारा चिन्हांकन के लिए मुट्ठी लगाए जाने की जानकारी होते ही किसान खेतों पर पहुंच गए, किसानों ने चिन्हांकन को आई रेलवे विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम को घेर कर दौड़ा दिया।
विरोध कर रहे किसानों और रेलवे अधिकारियों में नॉकझोंक भी हो गई। किसानों के भारी विरोध को देखते हुए चिन्हांकन को गई टीम ने किसानों की मोबाइल से रेलवे के डीजीएम पी के शर्मा से बात कराई, डीजीएम पी के शर्मा के द्वारा किसानों को चिन्हांकन प्रक्रिया को रोक दिए जाने के आश्वासन बाद ही शांत हुए, विरोध कर रहे किसानों में मुख्य रूप से महेश चंद शर्मा, जगन सिंह, करतार सिंह, दिगम्बर सिंह, विष्णु गुप्ता, कालीचरण, सुमित गुप्ता, देवेन्द्र सिंह, विष्णु चक, सुनहरी, विस्साराम, मुकेश, बहादुर सिंह, उदय सिंह, ओमवीर आदि शामिल रहे।
भूमि अधिग्रहण विरोध संघर्ष समिति के संयोजक चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि सरकार का किसानों पर तुगलकी फरमान चल रहा है बिना मुआवजा दिए किसानों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है लेकिन किसान मंसूबे को सफल नहीं होने देंगे।
------------------------------
शमसाबाद, एत्मादपुर, बाह, फतेहपुर सीकरी और अछनेरा बनेंगी स्मार्ट नगर पंचायत
किरावली। राज्य सरकार प्रदेश के 17 जिलों की नगर पंचायतों को स्मार्ट बनाने पर काम कर रही है। इसी के तहत शहर की शमसाबाद, एत्मादपुर, बाह, फतेहपुर सीकरी और अछनेरा को चुना गया है।
इन नगर पंचायतों में नागरिक सुविधाओं पर काम होगा। इन सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार करोड़ों की लागत से काम करवाएगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट केंद्र सरकार था जबकि स्मार्ट नगर पंचायत प्रोजेक्ट राज्य सरकार चलाया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल ने बताया कि सरकार की ओर से प्रोजेक्ट तैयार कर लिया गया है इससे पहले क्षेत्र का सर्वे भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट पंचायत बनने से क्षेत्र का विकास तेजी से होगा।
---------------------------------
होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी
आगरा। होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शांतिस्वरूप ने अपनी प्रबंध कार्यकारिणी में पीआरओ कृष्णा बंसल, कॉर्डिनेटर अमित गुप्ता, मीडिया प्रभारी- पुनीत रोजा, कल्चरल सचिव डा. एम. भी. सिंह, आर्बिटर महेंद्र गुप्ता, कानूनी सलाहकार एडवोकेट करतार सिंह भारती को नियुक्त किया गया है। साथ ही 27 कार्यकारिणी सदस्य भी नियुक्त किये गये हैं। बोर्ड के सदस्यों में सतीश गोयल, कप्तान सिंह कुशवाह, वीरेंद्र शर्मा, जगदीश गुप्ता, सुरेंद्र आहूजा, विनय, हरिकांत हैं। महासचिव अवनीश शिरोमणि, सचिव सिद्धार्थ अरोड़ा, उपाध्यक्ष राजीव सेठी व अमरजीत सिंह कोषाध्यक्ष कौशम्भी अग्रवाल पहले ही बनाये जा चुके हैं।
----------------------------------------
पीडब्ल्यूडी कार्यालय में आग, दस्तावेज जले
आगरा, 25 जून। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय, निर्माण खंड कार्यालय में आज सुबह दस बजे आग लग गई। शार्ट सर्किट से लगी आग में दस्तावेज जलकर राख हो गए। दस्तावेजों में फर्जी सप्लाई आर्डर भी शामिल थे।
मुख्य अभियंता संजीव भारद्वाज ने अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है, जबकि रकाबगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
निर्माण खंड कार्यालय में वर्ष 2016-17 के सभी वाउचर्स, मासिक लेखा सहित अन्य दस्तावेज रखे हुए थे। एक साल पूर्व फर्जी सप्लाई आर्डर में हुए खेल की शिकायत हुई थी। शनिवार सुबह आठ बजे चौकीदार महावीर ने कार्यालय की सफाई के लिए दरवाजा खोला। कर्मचारी रितु ने अभिलेख कक्ष की सफाई की और फिर इसे बंद कर दिया गया। रितु ने सुबह दस बजे अधिकारियों को कार्यालय में आग लगने की जानकारी दी। बीस मिनट में दमकल वाहन पहुंच गया और आग पर काबू किया गया।
मुख्य अभियंता संजीव भारद्वाज ने बताया कि तीन कुर्सियां, लोहे की बेंच, दो फोटो स्टेट मशीन, दस अलमारी जली हैं। शार्ट सर्किट से आग लगी है या फिर अन्य कोई वजह है। इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं।
--------------------------------------
महिला पदाधिकारी के खिलाफ अध्यक्ष का गुस्सा नहीं थमा, सहयोगी पर भी बरसे
आगरा। संकल्प सेवा संस्था के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने एक बार फिर उन पर आरोप लगाने वाली महिला पदाधिकारी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने एक व्यक्ति पर महिला को समर्थन देने का आरोप लगाते हुए उसे भी अदालत में खींचने की धमकी दी है।
ब्रजेश पंडित ने आज पुनः एक बयान जारी करते हुए कहाकि महिला ने मेरी छवि धूमिल करने के लिए अपने अधिवक्ता द्वारा मेरे अधिवक्ता को दिए नोटिस के जवाब को विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप्स में वायरल किया। यह एक संज्ञेय अपराध है और इसके विरुद्ध वे विधिवेत्ताओं से सलाह करके वैधानिक कार्यवाही करेंगे। बयान में लगभग उन्ही बातों को फिर दोहराया गया है, जिन्हें वे एक दिन पहले भी कह चुके हैं।
Post a Comment
0 Comments