खबरें आगरा की........... News At A Glance

ओलिंपिक दिवस पर हॉकी प्रतियोगिता स्टेडियम ब्लू ने जीती
आगरा, 23 जून। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर आज ओलंपिक दिवस पर एक हॉकी प्रतियोगिता रखी गई।
प्रतियोगिता में स्टेडियम ब्लू ने संडे हॉकी क्लब को 5-4 से हराया। फाइनल मैच में स्टेडियम ब्लू ने स्टेडियम रेड को 3-2 से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
मास्टर हॉकी संघ एवं सुख जीवन एकेडमी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ओलिम्पियन जगबीर सिंह और रतन सिंह भदौरिया (गोल्ड विजेता एशियाड) थे। इस दौरान खेलो इंडिया के खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। जिमनास्टिक में पदक जीतने वाली आयुषी, बॉक्सिंग में पदक जीतने वाले खिलाड़ी अंजनी चाहर को सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण अध्यक्ष राजीव सोई ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सचिव अमिताभ गौतम ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक गौरव शर्मा व अजय कुमार सिंह रहे। प्रतियोगिता का संचालन गगन मदान ने किया। प्रतियोगिता प्रारंभ होते समय सभी अतिथियों को एनसीसी कैडेट्स द्वारा सलामी दी गई।
इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह, सुनील कुमार जोशी, अरविंद यादव, राममिलन, संजय नेहरू, के पी सिंह यादव, शिवनाथ शर्मा, राष्ट्रीय खिलाड़ी हरदीप सिंह हीरा, धर्मेंद्र बघेल, आमिर उल्लाह खान, खलील भी उपस्थित रहे। 
-----------------------
एसएसपी ने बाजारों में बेतरतीब खड़े वाहन हटवाये
आगरा, 23 जून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने आज सायंकाल अधीनस्थ अधिकारियों और पुलिस बल के साथ थाना मंटोला, थाना रकाबगंज और थाना छत्ता क्षेत्र के बाजारों में पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने बाजारों में सड़क पर खड़े बेतरतीब वाहनों के स्वामियों को सख्त हिदायत दी और ऐसे वाहनों को साइड में खड़ा कराया, ताकि यातायात बाधित न हो। एसएसपी ने सम्बंधित थाना प्रभारियों को भी इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
------------------------

होटल ले जाकर युवती से दुष्कर्म, पांच के खिलाफ मुकदमा
आगरा। जिले में एक युवती के साथ दुष्कर्म, आप्रकृतिक कृत्य का मामला सामने आया है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के आदेश पर थाना फतेहपुर सीकरी में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़ित युवती ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि अप्रैल माह में थाना शाहगंज क्षेत्र का युवक गौरव उसे बहला-फुसलाकर परिजन और रिश्तेदारों के सहयोग से फतेहपुर सीकरी के एक होटल में ले गया। यहां युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म के बाद अप्राकृतिक कृत्य किया। युवती ने आरोप लगाया कि गौरव के भाई अश्वनी ने भी पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस पूरे घटनाक्रम में गौरव के पिता रमेश चंद व उसकी बहन तथा बहनोई का पूरा सहयोग रहा। पीड़िता के अनुसार इन लोगों के सहयोग से ही आरोपी गौरव उसे फतेहपुरसीकरी की एक होटल में ले गया था। 
एस पी ग्रामीण पश्चिम सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि आरोपी गौरव उसके भाई अश्वनी तथा पिता रमेश चंद समेत बहन और बहनोई के खिलाफ थाना फतेहपुरसीकरी में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
----------------------------

जीएसटी में सुधार के लिये भेजे सुझाव
आगरा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी एन अग्रवाल व समस्त पदाधिकारियों ने एक बैठक कर 28-29 जून को श्रीनगर में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक के लिये कुछ सुझाव भेजे हैं। 
बैठक में कहा गया कि जीएसटी के सिस्टम में सुधार आवश्यक है। आये दिन जीएसटी की एसआईबी के सर्वे में व्यापारियों को असुविधा और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस तरह की परेशानियों से प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री को अवगत कराने के लिये व्यापारियों ने ये सुझाव भेजे हैं।
-------------------------------
सच्चे राष्ट्र भक्त थे डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी 
आगरा, 23 जून। वार्ड 64 पथवारी स्थित कैंप कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष अलीगढ़ प्रभारी प्रमोद गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को राष्ट्र भक्त श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके सपने को साकार करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने एक देश दो विधान, दो निशान, दो संविधान और कश्मीर जाने के लिए परमिट व्यवस्था को समाप्त करने के लिए पूरे देश में आंदोलन चलाया और कश्मीर कूच के दौरान रहस्यमयी परिस्थितियों में उनकी मौत हो गयी। प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर से धारा 370 हटा कर देश की जनता को खुले आसमान के नीचे रहने की आजादी प्रदान की गई है।
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद दीपक खरे, डब्बू पंडित,  महानगर मंत्री अभिषेक गुप्ता, पूर्व पार्षद विनोद गोयल, पार्षद अनुराग चतुर्वेदी, योगेश भारद्वाज, सुशील राठौर, आलोक वर्मा, मनोज शर्मा, प्रमोद सिंह, हिमांशु वर्मा, सुनील, ज्योति जादौन, सतीश वर्मा, हरि सिंह कुशवाह, संजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
-------------------------

 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments