खबरें आगरा की......News At A Glance

उद्यान अधीक्षक पालीवाल पार्क पहुंचे, दशा सुधारने पर मंथन
आगरा, 22 जून। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में गुड मोर्निंग क्लब आगरा के संरक्षक केसी जैन द्वारा दायर जनहित याचिका के सन्दर्भ में उद्यान समिति के सदस्यगण व उद्यान अधीक्षक आज सायंकाल पालीवाल पार्क में पहुंचे। उन्होंने पार्क का निरीक्षण किया और उसकी दशा सुधारने के बारे में विचार मंथन किया गया। 
विचार मंथन में सुझाव दिया गया कि पूरे पार्क में सिंचाई की व्यवस्था हो ताकि हरियाली का रख-रखाव सम्भव हो। पार्क में सफाई की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। पार्क में हरियाली का रख-रखाव भी अच्छा होना चाहिए। विलायती बबूल, सुबबूल और गाजर घास को पूरे पार्क से हटाया जाये। बच्चों के लिए झूले लगाये जायें लेकिन झूले लगाने वाली एजेन्सी को रख-रखाव की जिम्मेदारी भी कम से कम पांच वर्ष के लिए दी जाये।
याचिकाकर्ता के.सी. जैन और वरिष्ठ पत्रकार राजीव सक्सेना ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में उद्यान समिति के सदस्यगण रमन, पूर्व पुलिस आईजी महेश्वरी, प्रदीप खण्डेलवाल व संदीप अग्रवाल सम्मिलित और उद्यान अधीक्षक डा. संजीव वर्मा व संजीव चतुर्वेदी आदि शामिल थे।
--------------------------
18 निजी पंपों पर डीजल-पेट्रोल का स्टॉक खत्म
आगरा। जिले में एक निजी कंपनी के 18 पंपों पर डीजल-पेट्रोल का स्टॉक खत्म हो चुका है। रिलायंस कंपनी के पेट्रोल पंपों पर भी खपत के मुकाबले दस प्रतिशत ही स्टॉक मिल रहा है। हालांकि जिले में आईओसी, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के करीब दो सौ पंपों पर डीजल-पेट्रोल की कोई कमी नहीं है।
नियारा कंपनी के पंप डीलर सनी खन्ना का कहना है कि कंपनी के जिले में 18 पंपों पर औसतन रोजाना एक लाख लीटर डीजल-पेट्रोल की बिक्री हो रही थी। एक सप्ताह से कंपनी से डीजल-पेट्राल नहीं मिल रहा है। कंपनी का तर्क है कि सरकार से डीजल-पेट्रोल 25 रुपये प्रति लीटर महंगा मिल रहा है, इस कारण खरीद नहीं कर रहे हैं।
उधर, रिलायंस पंप के डीलर उमेश जैन का कहना है कि उनके पंपों पर पेट्रोल सात रुपये और डीजल करीब पांच रुपये महंगे होने से बिक्री भी कम हुई है। इसके कारण भंडारण भी अधिक नहीं कर रहे हैं। बिक्री 90 फीसदी तक कम हो गई है।
-----------------------------
फिल्म से प्रभावित 12 कैदियों ने पास की 10वीं और 12वीं की परीक्षा
आगरा। सेंट्रल जेल में फिल्म दसवीं की शूटिंग हुई थी, जिसमें यह दिखाया गया था कि बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन जेल में ही रहकर किस तरह से दसवीं की परीक्षा पास करते हैं।
वह तो महज एक फिल्म थी लेकिन यहां सेंट्रल जेल में निरूद्ध 12 कैदियों ने इस रील लाइफ को रियल लाइफ में बदल दिया और जेल में ही रहकर पढ़ाई करते हुए यूपी बोर्ड की परीक्षा पास की। सेंट्रल जेल के सीनियर सुप्रिडेंट वीके सिंह ने बताया कि जेल में बंद कई कैदियों ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी जिसमें से 12 कैदी पास हुए हैं। इनमें से तीन कैदियों ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन में पास की है जबकि अन्य तीन कैदियों ने 12वीं की परीक्षा सेकंड डिवीजन से पास की।
जेल में कुछ बंदी ऐसे हैं जो पढ़े-लिखे हैं, वे अन्य कैदियों को पढ़ाने का काम करते हैं। कारागार प्रशासन द्वारा भी पढ़ने-लिखने के लिए कैदियों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।
-----------------------------
बटेश्वर में किशोर यमुना में डूबा
आगरा। थाना बाह क्षेत्र में तीर्थधाम बटेश्वर में अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना करने आया किशोर यमुना नदी में नहाते समय डूब गया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने उसका शव बाहर निकाला।
पन्द्रह साल का पीयूष निवासी जलेसर एटा बुधवार को अपने पिता संतोष शर्मा एवं मां रीता देवी सहित परिजनों के साथ अपनी रिश्तेदारी खजुआपुरा बाह में शादी समारोह कार्यक्रम में भात देने के लिए जा रहा था। किशोर और परिजनों रिश्तेदारी में पहुंचने से पहले तीर्थ धाम बटेश्वर में भगवान भोले की पूजा को पहुंचे। दोपहर बाद माता-पिता परिजन पूजा-अर्चना करने लगे। पीयूष बटेश्वर के महादेव घाट पर यमुना नदी में स्नान करने लगा। स्नान करते समय अचानक किशोर गहरे पानी में डूब गया। किशोर के यमुना नदी में डूबने से माता-पिता परिजनों सहित अन्य श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई।
-----–------------------

अ.भा. सिविल सर्विसेज टेबल-टेनिस 24 से
आगरा। अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज टेबल-टेनिस प्रतियोगिता 24 से 28 जून तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि अमित गुप्ता, आयुक्त आगरा मण्डल करेंगे। 
प्रतियोगिता में 29 विभिन्न राज्यों से लगभग 300 खिलाड़ी तथा 22 आफिशियल सम्मिलित होंगे।  स्थानीय आफिशियल में धर्मेन्द्र नारायण, सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-1 भी उपस्थित रहेंगे।
----------------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments