खबरें आगरा की............. News At A Glance
सांसद चाहर ने गिनाईं सरकार की आठ साल की उपलब्धियां
आगरा, 02 जून। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर संपूर्ण देश में उपलब्धियों का बखान किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में फतेहपुर सीकरी के सांसद व राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा राजकुमार चाहर ने सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आठ साल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण को समर्पित रहे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 1.22 करोड़ आवास स्वीकृत, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 2.3 करोड़ आवास स्वीकृत किये गए। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 11.22 करोड़ शौचालयों का निर्माण, हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत 6.2 करोड़ नई आवासों को पिछले 3 वर्षों में नल के पानी की सुविधा दी ।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 29.6 लाख रेहड्डी-पट्टी विक्रेताओं को ऋण प्रदान किया गया। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 3.2 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिला।अठारह करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी किए गए। विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 190 करोड़ से अधिक टीके मुफ्त में लगाए गए। 15 एम्स खोले गए और 200 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए। सांसद ने लगभग हर क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बताया।
प्रेस वार्ता में जिला प्रभारी प्रदेश मंत्री पूनम बजाज, जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, विधायक चौधरी बाबूलाल, विधायक छोटे लाल वर्मा, जिला महामंत्री संजय चौहान, जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर माहौर, मनोज राघव, जिला प्रवक्ता राजकुमार पथिक, अरुण शर्मा आदि उपस्थित थे।
---------------------------
ट्रांसपोर्ट चैम्बर ने आरटीओ को बताईं समस्याएं
आगरा। परिवहन विभाग की समस्यायों के समाधान हेतु ट्रांसपोर्ट चैम्बर का प्रतिनिधिमण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में आरटीओ (प्रवर्तन) के डी सिंह से परिवहन कार्यालय में मिला।
प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि ई-चालान होने पर गलत तरीके से वाहन स्वामियों के पास जानकारी आ रही है जबकि उनके वाहन अमुक स्थान पर मौजूद ही नहीं थे और कुछ वाहन टोल बैरियरों से ओवर लोड निकल रहे है जिनकी कोई निकासी टोल पर उपलब्ध नहीं है। प्रतिनिधि मंडल ने अन्य कार्यालय सम्बन्धी समस्यायों की ओर भी अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया। जिस पर अधिकारियों ने शीघ्र समाधान किए जाने का प्रतिनिधि मण्डल को विश्वास दिलाया।
विभागीय अधिकारियों में वंदना सिंह एआरटीओ (प्रवर्तन), ललित कुमार एआरटीओ (प्रवर्तन) और व्यापारियों की ओर से उपाध्यक्ष अशोक बंसल, सचिव गिरीश अग्रवाल, कोशाध्यक्ष गोबिंद बिंदल, मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
------------------------------
पूर्व सांसद की कार ट्रैक्टर से भिड़ी, बाल-बाल बचे
आगरा। थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-बाह मार्ग पर गोवर्धन कोल्ड स्टोर के पास पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया की फॉर्च्यूनर गाड़ी एवं ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ। गाड़ी में बैठे पूर्व सांसद बाल-बाल बच गए।
पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया बुधवार को फॉर्च्यूनर गाड़ी से पूजा-अर्चना करने आगरा से बटेश्वर गए थे। लौटते समय थाना बसई अरेला क्षेत्र के आगरा-बाह मार्ग पर गोवर्धन कोल्ड स्टोर के पास पूर्व सांसद की फॉर्च्यूनर और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गाड़ी में बैठे पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया और गाडी चालक सहित ट्रैक्टर चालक चोटिल हो गए। बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोटिल सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
-----------------------
ताजमहल के निकट सूखी पत्तियों में आग
ताजमहल के पास बाग में सुबह सुबह लगी आग
आगरा। ताजमहल के पास बाग खान-ए-आलम की ओर सुबह आग लग गई। धुआं ताजमहल तक पहुंचता रहा। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया।
ताजमहल की पश्चिमी दीवार से सटा हुआ बाग खान-ए-आलम है। पहले पश्चिमी गेट से बाग तक सीधा रास्ता जाता था। बाग खान-ए-आलम व बसई घाट जाने के लिए लोगों को ताजमहल पश्चिमी गेट टिकट विंडो के पीछे होकर जाना पड़ता है। इस रास्ते से लगे उद्यान विभाग के पार्क में सुबह सूखी पत्तियों व झाड़ियों में आग लग गई। यह धीरे-धीरे आग सुलगती रही और बड़े क्षेत्र में फैल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी पश्चिमी गेट पहुंची। उसने आग को बुझाया।
Post a Comment
0 Comments