News At A Glance
अग्निपथ विरोध: पश्चिमी जोन के रेलवे डीआईजी को आगरा भेजा गया
आगरा। अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर देश के कई राज्यों में रेलवे की संपत्ति को निशाना बनाया गया है। कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया। आगरा रेल मंडल में भी एक स्टेशन पर इसी तरह की छुटपुट घटना देखने को मिली, जिसके बाद आगरा रेल मंडल को भी हाई अलर्ट जोन में रखा गया है। इसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पश्चिमी जोन के रेलवे डीआईजी सौरभ त्रिवेदी को आगरा में लगाया गया है।
रविवार सुबह डीआईजी रेलवे आगरा कैंट स्टेशन पहुंचे। यहां पर उन्होंने आरपीएफ जीआरपी और सिविल पुलिस के साथ मिलकर आगरा कैंट स्टेशन और रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। अधीनस्थों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। आरपीएफ इंस्पेक्टर सुरेंद्र चौधरी ने प्रेसवार्ता में इस दौरे की जानकारी दी।
---------/------/-------
इंस्पेक्टर एत्माद्दौला और चौकी प्रभारी नुनिहाई लाइन हाजिर
आगरा, 19 जून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टर एत्माद्दौला और चौकी प्रभारी नुनिहाई पर विगत रात्रि लाइन हाजिर कर दिया। चांदी कारीगरों से वसूली और एक उद्यमी के मैनेजर पर उगाही को दबाव बनाने के आरोप में यह कार्रवाई की गई। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जाएगी।
पिछले दिनों फाउंड्री नगर पुलिस चौकी में दो चांदी कारीगरों को पुलिस चौकी में बैठा कर 74000 रुपये की वसूली का मामला सामने आया था। इस मामले में चौकी प्रभारी फाउंड्री नगर और चौकी पर तैनात दो सिपाहियों को निलंबित किया गया था। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के अनुसार, इसमें इंस्पेक्टर एत्माद्दौला सत्यदेव शर्मा की भी मॉनिटरिंग में लापरवाही मानी गई। इसलिए उनको लाइन हाजिर किया गया है।
नुनिहाई चौकी क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री के मैनेजर पर उगाही को दबाव बनाने के मामले में चौकी प्रभारी नुनिहाई रमित आर्य को लाइन हाजिर किया गया है। दोनों की विभागीय जांच की फाइल अभी खोली जाएंगी।
-------------------------------
सैन्यकर्मी के बेटे ने अपनी कनपटी पर गोली मारी
आगरा। थाना सिकंदरा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम में आज सुबह सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी के बेटे ने लाइसेंसी रिवाल्वर से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। गंभीर हालत में उसे हाईवे स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शास्त्रीपुरम के नील पदम कुंज कॉलोनी में सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी विजेंद्र सिंह का निवास है। आज सुबह करीब आठ बजे 24 वर्षीय बेटा रोहित घर में था। उसने अपने कमरे में पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से अपनी कनपटी में गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग उसके कमरे में पहुंचे तो वह लहूलुहान पड़ा मिला।
पुलिस को सूचना दी गई और रोहित को परिवार के लोग हाईवे स्थित निजी अस्पताल में ले गए। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। रोहित बीकॉम कर चुका है और एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम कर रहा है। उसने रिवाल्वर से अपनी जान लेने का प्रयास क्यों किया, यह परिवार वाले और पुलिस नहीं समझ पा रही है। मौके से कोई नोट भी नहीं मिला है।
------------------------------
सटोरिये की 1.15 करोड़ की संपत्ति कुर्क
आगरा। पुलिस का माफियाओं और सटोरियों के खिलाफ अभियान जारी है। थाना शाहगंज के अंतर्गत केदारनगर में आज कुख्यात सटोरिये संदीप की करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई।
यह कार्रवाई एसपी सिटी विकास कुमार के नेतृत्व में की गयी। संदीप पर जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है। आज की कार्रवाई में उसके मकान समेत एक करोड़, 15 लाख, 16 हजार, 270 रुपये की संपत्ति कुर्क की गई।
Post a Comment
0 Comments