News At A Glance
जितेंद्र रघुवंशी को मरणोपरांत प्रतिष्ठित पुश्किन अवार्ड
आगरा, 18 जून। साहित्य सृजन के लिए स्व. जितेंद्र रघुवंशी को मरणोपरांत प्रतिष्ठित पुश्किन अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है। रूसी भाषाविद्, साहित्य, अनुवाद, शोध, शिक्षण सामग्री निर्माण के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया। उनकी पत्नी भावना जितेंद्र रघुवंशी ने दिल्ली में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार ग्रहण किया।
स्व. रघुवंशी ने दो दर्जन से अधिक शोध आलेख, रूसी पाठ्य पुस्तक निर्माण, कोष निर्माण और शोध निर्देशन भी किया। कई महत्वपूर्ण पुस्तकों का लेखन व अनुवाद भी किया। लगातार दस वर्षों तक लेनिनग्राद (रशिया) में रहे स्व. रघुवंशी आशु अनुवादक थे। दिल्ली स्थित रूसी दूतावास में हुए सम्मान समारोह के दौरान पुत्र मानस रघुवंशी, पुत्री सौम्या, पुत्रवधु तनिमा भी मौजूद रहे। स्व. रघुवंशी पांच दशक तक रंगमंच से भी जुड़े रहे। उन्होंने भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के राष्ट्रीय महासचिव रहते हुए कई नाटक लिखे।
-----------------------------
खिलाड़ियों, खेल संघों के पदाधिकारियों ने किया योग
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के छलेसर परिसर के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग में जिला बास्केटबाल संघ, कबड्डी, खो-खो संघ एवं हाकी संघ के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने योगाभ्यास में प्रतिभाग किया। इसकी प्रस्तुति विभाग के छात्र-छात्रा अभिषेक एवं रितु शर्मा द्वारा दी गयी।
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में सात दिवसीय योग कार्यशाला के चतुर्थ दिवस पर मुख्य वक्ता डाँ मदन मोहन शर्मा एवं डॉ रवि शंकर वर्मा ने योग क्रियाओं एवं योग ध्यान पर अपने विचार रखे।
योग कार्यशाला के समन्वयक/निदेशक शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग डा. अखिलेश चन्द्र सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ श्यामवीर सिंह, डा भूपेन्द्र सिंह भदौरिया, ऋषि जैन, उरदेव तोमर, ब्रजराज सिंह खैनवार, नीरज जौहरी, एवं छलेसर परिसर के बीपीएड एवं बीपीईएस के सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। आज की योग कार्यशाला का संचालन डॉ जयदीप शर्मा ने किया।
-------------------------
कोरोना संक्रमितों की संख्या अचानक बढ़ी
आगरा। जिले में कोरोना के मामलों में अचानक उछाल आ गया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों आज 13 नये संक्रमित व्यक्तियों का पता चला। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 37 हो गई।
प्रशासन ने आज जो आंकड़े जारी किए, उसके अनुसार आगरा में में 24 घंटे में 1606 मरीजों के सैंपल लिए गए। इसके सापेक्ष 13 नए कोविड के केस मिले। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 8 मरीज स्वस्थ हुए। अब 37 सक्रिय केस हैं।
Post a Comment
0 Comments