News At A Glance

सम्पत्ति कर वर्गीकरण में एक सप्ताह के भीतर सुधार होगा
आगरा, 17 जून। नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुन्डे ने आज नेशनल चैम्बर और सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन से जुड़े उद्यमियों को सम्पत्ति कर वर्गीकरण में एक सप्ताह के भीतर सुधार कराने का आश्वासन दिया।
उन्होंने यह आश्वासन आज उनसे मिले उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल को दिया। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बताया कि नगर निगम सीमा में सम्मिलित हुए सिकन्दरा के नए औद्योगिक क्षेत्र ए, बी, सी एवं ईपीआईपी पर संपत्ति कर की देयता गलत टॉर्क से समूह 3 के स्थान पर समूह 2 के अनुसार कर दी गई है।
नगर आयुक्त ने बताया कि लगभग 15 दिन के अंदर नगर निगम स्वकर के पोर्टल को अपडेट करने जा रहा है। उसके बाद लोग अपनी संपत्तियों पर लगने वाले कर का आकलन स्वयं करते हुए कर जमा कर सकते हैं। एसोसिएशन की तरफ से पक्ष रखा गया कि जो  पूर्व में नोटिस जारी किए गए हैं उन पर आपत्तियां जिन उद्यमियों ने दाखिल की थीं। उनमें से कुछ को व्यक्तिगत उपस्थिति की तारीख निर्धारित करते हुए पत्र भेजे गए हैं उन पत्रों को लंबित कर दिया जाए। नगर आयुक्त ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को और पत्र न भेजने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि उद्यमी चाहें तो पत्र के माध्यम से स्पीड पोस्ट डाक द्वारा जवाब दिया जा सकता है।
----------------------------

मोटर ट्रांसपोटर्स एसोसिएशन ने अलर्ट जारी किया 
आगरा। अग्निपथ आंदोलन के हिंसक होने के मद्देनजर समस्त परिवहन व्यवसायियों, विशेषकर ट्रक संचालकों व चालकों के लिए मोटर ट्रांसपोटर्स एसोसिएशन ने अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश मोटर ट्रांसपोटर्स एसोसिएशन के आगरा मंडल के अध्यक्ष व आगरा पब्लिक कैरियर एसोसिएशन के महासचिव देवेन्द्र कुमार गुप्ता ने एक बयान में कहा है कि सभी परिवहन व्यवसायी बलवाइयों का निशाना बनने से बचने के लिए अपने वाहनों का संचालन को सतर्कता पूर्वक करें, जिससे ट्रक व लदे माल की कोई क्षति न हो सके और चालकों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
बयान में सभी प्रदर्शनकारी युवाओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी समस्त मांगों को उचित प्लेटफार्म के जरिए केंद्र सरकार तक पहुंचाएं। हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है।
----------------------------
छलेसर कार्यशाला में बताये योग के लाभ
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के छलेसर परिसर में शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के द्वारा सात दिवसीय योग कार्यशाला के तीसरे दिन आज बच्चों को योग के लाभ और स्फूर्ति के बारे में बताया तथा योग से किस प्रकार के करने से कौन-कौन से रोग दूर किए जाते हैं इस विषय पर भी बच्चों का मार्गदर्शन किया गया।
मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल एवं देवेंद्र अग्रवाल संयुक्त रूप से उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ. किरण कश्यप  थीं। अध्यक्षता विभाग के निदेशक डॉ. ए.सी. सक्सेना ने की। मुख्य वक्ता डॉ. भूपेंद्र सिंह भदौरिया ने अष्टांग योग की जानकारी दी।बीपीएड के छात्र अभिषेक द्वारा मलखंभ पर योग का प्रदर्शन किया गया। 
इस अवसर पर डॉ.एम एम शर्मा, डॉ.श्यामवीर सिंह, ऋषि जैन, उरदेव तोमर, रवि शंकर, ब्रजराज सिंह, नीरज जौहरी, पुलकित अग्रवाल एवं छलेसर परिसर के बीपीएड एवं बीपीईएस के सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। आगरा मलखंभ एसोसिएशन के कोच अभिषेक कुमार भी मौजूद रहे। निदेशक डॉ. अखिलेश चंद्र सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया। आज की योग कार्यशाला के कार्यक्रम का संचालन डॉ जयदीप शर्मा एवं संस्थान की छात्रा सौम्या मिश्रा द्वारा किया गया।
----------------------------
पुराने लघु उद्योग आधार को 30 जून तक उद्यम पंजीकरण में माइग्रेट करें
आगरा।  न्यू मार्केट जीवनी मंडी स्थित चैम्बर सभागार में अध्यक्ष शलभ शर्मा की अध्यक्षता में एमएसएमई विकास संस्थान के सहयोग से उद्यम पंजीकरण कैंप का आयोजन किया गया। एमएसएमई विकास संस्थान आगरा के उपनिदेशक बी के यादव, आईईडीएस, ने अपने संबोधन में बताया कि एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 17 जून से 27 जून तक उद्यम रजिस्ट्रेशन हेतु पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कैंप का आयोजन किया जा रहा है नेशनल चैंबर के सदस्यों के साथ आज यह प्रथम शिविर है।  उद्यम पंजीकरण विनिर्माण में संलग्न इकाइयां, सेवा प्रदाताओं एवं व्यापारी सभी इस रजिस्ट्रेशन का वेबसाइट www.udyam.registration.com पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।  यह पंजीकरण एक बार ही करना होता है और सरकार की किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए यह पंजीकरण अति आवश्यक है।  उन्होंने कहा कि एमएसएमई की नई परिभाषा के अंतर्गत प्लांट एवं मशीनरी में एक करोड़ तक का निवेश तथा 5 करोड़ तक का कारोबार करने वाली इकाई को सूक्ष्म एमएसएमई यूनिट कहा जाएगा,  10 करोड़ तक प्लांट एंड मशीनरी तथा 50 करोड़ तक के टर्नओवर की इकाई को लघु एमएसएमई कहां जाएगा तथा 50 करोड़ तक प्लांट एंड मशीनरी एवं ढाई सौ करोड़ टर्न ओवर करने वाली इकाई को मीडियम एमएसएमई यूनिट कहा जाएगा। देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एमएसएमई को बढ़ावा देने देना अति आवश्यक है क्योंकि कृषि क्षेत्र के बाद यही क्षेत्र सबसे ज्यादा रोजगार मुहैया कराता है।  उन्होंने सरकार की योजनाओं - जेड स्कीम, पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी के बारे में अवगत कराया। 
चैम्बर अध्यक्ष शलभ शर्मा ने सभी उद्यमियों से उद्यम पंजीकरण को बढ़-चढ़कर कराने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लिया जा सके।  बैठक में उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, एमएसएमई यूनिट्स विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन नरेंद्र तनेजा, पूर्व अध्यक्ष श्री किशन गोयल, कार्यकारिणी सदस्य मनीष बंसल, शम्भू कुमार अग्रवाल,  राजेश अग्रवाल, उद्योग प्रतिनिधियों में तुषार बंसल, गौरव गुप्ता, विशाल जैन, सीपी जैन, विशाल गोयल, नरायन, राजीव अग्रवाल, जितेन्द्र जिंदल, मनोज जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments