खबरें आगरा की........... News At A Glance

बाह में गैस एजेंसी मैनेजर से 1.90 लाख लूटे
आगरा, एक जून। थाना बाह क्षेत्र में आज दिनदहाड़े इंडियन गैस एजेंसी के मैनेजर से 1.90 लाख रुपये की लूट की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसएसपी सुधीर कुमार सिंह खुद मौके पर पहुंच गए। 
पीड़ित मैनेजर ने बताया कि घटना थाना बाह क्षेत्र के खांद तिराहे की है। वह अपने साथी रामनरेश के साथ बाइक से बटेश्वर में स्टेट बैंक की शाखा में पैसे जमा करने जा रहा था। तभी बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और उनके हाथों से नोटों से भरा बैग छीन कर भाग गए। पुलिस जांच में सामने आया है कि मैनेजर से बैग लूटने के बाद आरोपी फिरोजाबाद की सीमा की तरफ भागे। पुलिस ने नाकाबंदी कर बाइक सवार लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।
पीड़ित ने एसएसपी सुधीर कुमार सिंह को बताया कि गैस एजेंसी से कुछ दिन पहले दो-तीन कर्मचारी निकाले गए थे। इस एंगल से भी घटना की जांच की जा रही है। इसके अलावा तीन टीमें गठित कर दी गई हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस की मदद ली जा रही है।
-----------------------------
ताजमहल; अब प्रिंस तुसी ने की एफआईआर दर्ज करने की मांग
आगरा। ताजमहल विवाद में अब खुद को मुगल वंशज बताने वाले प्रिंस तुसी ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए आगरा की ताजगंज थाना पुलिस को शिकायत भेजी है। तहरीर में अयोध्या के जगदगुरु परमहंसाचार्य, उनके शिष्य संत मत्स्येंद्र गोस्वामी और नेताजी सुभाषचंद्र बोस की पौत्री को नामजद किया गया है।
हैदराबाद निवासी प्रिंस तुसी ने ताजगंज थाना पुलिस के साथ ही यूपी पुलिस के तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी तहरीर भेजी है। उसमें लिखा है कि प्रार्थी मुगल वंशज है। उनकी जानकारी में आया है कि दो कथित संत मत्स्येंद्र गोस्वामी और अयोध्या के संत परमहंसाचार्य ने ताजमहल की पच्चीकारी में स्वास्तिक होने का वीडियो जारी करके विवाद खड़ा कर दिया है। संत ने ताजमहल, राजा महाराजाओं का स्थान और भगवान का वास होने वाली जगह और मंदिर बताया है। इसी प्रकार अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पौत्री राजश्री ने ताजमहल के तेजोमहालय साबित हो जाने पर पूजा के लिए जाने की बात कही। इस प्रकार उपरोक्त आदि  द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण बिगाड़ा जा रहा है। इससे शांतिपूर्ण माहौल बिगड़ सकता है।
--------–----------------

सर्वजातीय सामूहिक विवाह 10 को
आगरा। चेतना सेवा समिति के तत्वावधान में सर्वजातीय अंतर्जातीय विकलांग, विधवा, तलाकशुदा एवम् निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह दस जून को माथुर वैश्य महासभा भवन पचकुइयां पर आयोजित किया जाएगा।
सामूहिक विवाह में कन्या पक्ष को उसके घर बसाने के अनेक उपहार भी उपलब्ध कराए जाएंगे। जयमाला, परिग्रहण संस्कार एवम् भोजन की समुचित व्यवस्था की जाएगी। सभी विवाह सामूहिक रूप से एक ही दिन मे सम्पन्न होंगे। समिति के संस्थापक अध्यक्ष सत्यप्रकाश जायसवाल ने विवाह योग्य युवक एवम् युवतियों से अपील की है कि संजय प्लेस स्थित कार्यालय में आकर अपने मनपसन्द वर या वधू का चयन कर सकते हैं। ऐसे अभिभावक जिन्होंने स्वयं जोड़े बना लिए हैं, लेकिन गरीबी के कारण शादी नहीं कर पा रहे हैं, वे भी सामूहिक विवाह हेतु पंजीकरण करा सकेंगे। पंजीकरण केंद्र चेतना सेवा समिति ब्लॉक नंबर 10, द्वितीय तल कक्ष 16 कपड़ा मार्केट संजय प्लेस बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9412372669 पर सत्यप्रकाश जायसवाल से संपर्क किया जा सकता है। 
----------------------------

साड़ी शोरूम में आग से लाखों की क्षति
आगरा। खेरागढ़ तहसील के मलपुरा थाना क्षेत्र के ग्वालियर रोड स्थित इटौरा पर साड़ी के शोरूम में सोमवार की देर रात्रि आग लग गई। दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाती उससे पहले ही लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
आगरा-ग्वालियर रोड स्थित इटौरा चौराहा पर भाहई निवासी राकेश कुमार, लकी मैजिक साड़ी सेंटर के नाम से शोरूम चलाते हैं। सोमवार रात को शोरूम का ताला लगाकर अपने घर चले गए। मध्य रात्रि में अचानक से शोरूम से आग की लपटें उठने लगी। धीरे-धीरे आग बढ़ती गई। इसकी जानकारी आसपास के लोगों ने उन्हें और पुलिस को कॉल करके दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग अपना कहर ढा चुकी थी। 
-------------------------






ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments