News At A Glance--2

दस लाख सदस्य बनायेगी राष्ट्रीय वैश्य परिषद
विनय अग्रवाल राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष को बनाया गया
आगरा। राष्ट्रीय वैश्य परिषद वैश्य समाज की आवाज बनेगा। व्यापारिक, राजनीतिक, सामाजिक हर क्षेत्र की समस्या के लिए आवाज उठाई जाएगी। वैश्यों के लिए शिक्षा, सुरक्षा व सम्मान की लड़ाई लड़ेगी। इसके लिए देश भर में 10 लाख वैश्य सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया। मात्र 100 रुपये में सदस्य बनाए जाएंगे। 
यह घोषणा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता (दिल्ली) ने लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित वैश्य समाज की चिन्तन बैठक में की। विभिन्न विषयों पर चिन्तन के साथ रणनीति भी तैयार की गई। 
पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए बताया कि 26 जून को लखनऊ में प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक एवं वैश्य सम्मेलन का आयोजन होटल चरन प्लाजा हजरतगंज में किया जाएगा। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विनय अग्रवाल को बनाया गया। उन्होंने कहा कि जल्दी ही आगरा में राष्ट्रीय अधिवेशन व प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
केके गोयल ने नए संगठन की आवश्यता जतायी। उमेश अग्रवाल ने हर परिस्थिति में वैश्य समाज की एकता पर जोर दिया। मयंक अग्रवाल ने निकाय चुनाव में वैश्य समाज की भागेदारी पर चर्चा की। कुलवंत मित्तल ने कहा कि हमें जयचंद्रों से सावधान रहने की जरूरत है। ममता सिंघल, शैलू, सचिन गोयल मनोज सिंघल, केके मल्होत्रा, सचिन बंसल, प्रशांत बंसल, महेन्द्र बंसल ने भी अपने विचार रखे। अध्यक्षता विष्णु बिहारी गोयल व संचालन विनोद अग्रवाल ने किया।  
पदाधिकारियों का मनोनयन
संरक्षक अवधेश अग्रवाल, मंडलाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता, महानगर अध्यक्ष कुलवन्त मित्तल, महिला मंडलाध्यक्ष ममता सिंघल, जिलाध्यक्ष निशा सिंघल, महानगर अध्यक्ष आशा अग्रवाल।
--------------------------

151 दिव्यांगजनों को बैटरी चालित रिक्शे वितरित 
आगरा। विकलांग सहायता संस्था द्वारा शान्ति मांगलिक हॉस्पिटल फतेहाबाद रोड पर आयोजित कार्यक्रम में 151 दिव्यांगजनों को बैटरी चालित रिक्शे वितरित किए गए। मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल थे।
संस्था के अध्यक्ष डॉ एमसी गुप्ता, संस्थापक सचिव डॉ वीके गुप्ता और सहसचिव सुनील विकल ने लगभग 41 वर्ष पूर्व मथुरा से शुरू हुई संस्था की अब तक की गतिविधियों की जानकारी दी। अतिथियों के प्रति आभार सचिव प्रेमचंद जैन ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में सतीश मांगलिक, किशन गोयल, वीरेंद्र गुप्ता, विनोद महेश्वरी सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
----------------------------------
11 शख्सियतों को बेस्ट फादर अवार्ड
आगरा। सामाजिक संस्था छत्रछाया ने आज फादर्स डे पर संजय प्लेस स्थित एक होटल में 11 पिताओं को "बेस्ट फादर अवार्ड ऑफ आगरा 2022" प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के पिता सुरेंद्र सिंह चौहान और इंटरनेशनल क्रिकेटर राहुल चाहर के पिता देशराज चाहर, आगरा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन महेश चंद शर्मा, ठाकुर फुटवियर के मालिक हीरालाल त्रिलोकानी, चीफ वेटरिनरी ऑफिसर डॉ. आरके शर्मा, उद्यमी धर्मवीर लखवानी और पत्रकार राजीव दीक्षित शामिल हैं। इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रोशनलाल गुप्त करुणेश, शिक्षाविद एवं साहित्यकार स्वर्गीय  राजकुमार कुलश्रेष्ठ, पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश विकल और स्पीड कलर लैब के संस्थापक स्वर्गीय सत्यनारायण गोयल को मरणोपरांत सम्मान दिया गया।
मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने कहा कि एक पिता अपने बच्चों की जवानी बनाने के लिए अपनी जवानी स्वाहा कर देता है। हमें उनका सम्मान करना चाहिए। उन्हें वृद्धाश्रम भेजना ठीक नहीं है। समारोह की अध्यक्षता सुरेश चंद गर्ग ने की। विशिष्ट अतिथि नजीर अहमद थे।
-------------------
खंडेलवाल क्लब ने लगाया चिकित्सा शिविर
आगरा। खंडेलवाल क्लब के तत्वावधान में आज सतीश चंद खंडेलवाल की स्मृति में खंडेलवाल सेवा सदन, शाहगंज रोड पर चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पर किया गया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जितेंद्र सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि शरद चंद्रा व सुनील विकल ने किया। शिविर में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी उपस्थित थे। खंडेलवाल क्लब के अध्यक्ष राज किशोर खंडेलवाल ने बताया कि शिविर में 45 सदस्यों ने रक्तदान किया।  लगभग 200 लोगों का नेत्र परीक्षण भी किया गया। शिविर में डॉ अनुपम शर्मा, डॉ मुकेश अग्रवाल, डॉ अंजू शर्मा, डॉ भारती अग्रवाल, डॉ प्राची शर्मा, डॉ दीपक पारोलिया, डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने  लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में सभी तरह की कोविड वैक्सीन व बूस्टर डोज भी लगाई गईं। संचालन सोमा जसोरिया व सचिव धीरज खंडेलवाल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष ललित खंडेलवाल ने किया।
---------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments