आगरा का मार्बल टेबल टॉप मोदी ने इटली के पीएम को भेंट किया
स्टोनमैन क्राफ्ट ने पीएमओ को उपलब्ध कराया टेबल टॉप
आगरा, 28 जून। शहर के मार्बल हैंडीक्राफ्ट उत्पादों के निर्यातक स्टोनमैन क्राफ्ट के रजत अस्थाना, शिशिर अस्थाना के लिए जी-7 सम्मेलन गौरव का क्षण लेकर आया। जर्मनी में 26, 27 जून को हुए इस सम्मेलन में में भाग लेने के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अस्थाना बन्धुओं के यहां निर्मित खूबसूरत मार्बल इनले वर्क वाला टेबल टॉप इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी को भेंट किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए राष्ट्राध्यक्षों को भारत की समृद्ध कला और शिल्प जुड़े विभिन्न उपहार भेंट किए। इसमें उत्तर प्रदेश की 'एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना से जुड़े उपहार विशेष रूप से शामिल थे। विदेश मंत्रालय से जुड़े आधिकारिक सूत्रों ने आज नई दिल्ली में बताया कि प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को वाराणसी से मंगाई गई गुलाबी मीनाकारी कलाकृति भेंट की। वहीं, जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज को उन्होंने मुरादाबाद से मंगाए गए कफलिंक और ब्रोच दिए। मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को उत्तर प्रदेश के निजामाबाद से मंगाए गए काली मिट्टी के बर्तन भेंट किए। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों को तोहफे में जरदोजी के डिब्बे में रखी इत्र की शीशियां दी। सेनेगल में हाथ से बुनाई की पुरानी परंपरा को देखते हुए मोदी ने देश के राष्ट्रपति के लिए तोहफे में मूंज की टोकरियां और कपास की दरी चुनी।
प्रधानमंत्री मोदी ने रामायण के साथ इंडोनेशियाई संस्कृति के स्थायी जुड़ाव को देखते हुए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो को ''राम दरबार'' से जुड़े बर्तन भेंट किए। इन बर्तनों को वाराणसी से मंगाया गया था, जो प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र है। सूत्रों के मुताबिक मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को कश्मीर का मशहूर उत्पाद रेशमी कालीन भेंट की। प्रधानमंत्री जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने और विभिन्न देशों के नेताओं के साथ द्विपीय वार्ता करने के बाद आज संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रवाना हो गए।
36 इंच बड़ा है मार्बल इनले टेबल टॉप
स्टोनमैन क्राफ्ट के संचालक रजत अस्थाना ने बताया कि प्रधानमंत्री के जी-7 सम्मेलन में रवाना होने से कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत आगरा से संगमरमर के इनले वर्क वाले टेबल टॉप की इच्छा जताई गई थी। इस पर उनके द्वारा यह टेबल टॉप पीएमओ को उपलब्ध कराया गया। रजत ने बताया कि खूबसूरत इनले वर्क वाला यह टेबल टॉप करीब 36 इंच बड़ा है।
Post a Comment
0 Comments