प्रेमिका ने डराया तो प्रेमी ने कर दी उसकी हत्या

खंदौली में मिली थी युवती की अधजली लाश
हत्या के बाद पिता संग लाश को आग लगाई
आगरा, 02 जून। समाज कितना असहिष्णु होता जा रहा है। उसका नजारा यहाँ खंदौली इलाके में देखने को मिला। प्रेमिका का डराना प्रेमी को रास नहीं आया। कुछ दिन पहले तक सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करने वाले प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की जान ले ली और पिता के साथ मिलकर लाश को सुनसान जगह ले जाकर आग लगा दी। पुलिस ने पड़ोसी युवक आशीष को हिरासत में लिया। आरोपी ने हत्या की वारदात कबूल कर ली।
दरअसल बुधवार की सुबह एक युवती का अधजला शव खंदौली इलाके में मिला था। पुलिस ने खोजबीन कर शव की शिनाख्त कर ली। कड़ी से कड़ी मिलाते हुए पुलिस हत्याभियुक्त तक भी पहुंच गई।
मृत लड़की के पिता वीरपाल यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर मथुरा में तैनात हैं। उनकी डायल 112 की पीआरवी में तैनाती है और आगरा में शांता कुंज कॉलोनी में परिवार रहता है। इनकी बेटी खुशबू बीकॉम की छात्रा थी। सोमवार सुबह 10 बजे खुशबू कॉलेज गई थी। दोपहर से उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। देर शाम तक वह घर नहीं आई। जब कोई जानकारी नहीं मिली तो शाम को एत्माउद्दौला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी ।
आबिदगढ़ इलाके में बुधवार सुबह गश्त कर रही पुलिस को एक युवती का शव आग में जलता हुआ मिला। सिपाहियों ने आग को बुझाया और थाना पुलिस को जानकारी दी। मौके पर आई पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। SSP सुधीर कुमार के मुताबिक मृतका की कॉल डिटेल और पूछताछ के बाद पड़ोसी युवक आशीष को हिरासत में लिया गया है और उसके पिता की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, पड़ोसी युवक आशीष और खुशबू का अफेयर था। सोमवार को दोनों में बहस हुई थी। खुशबू ने उसे डराने के लिए चाकू दिखाया और कहा कि मैं तुझे मार दूंगी। इतनी सी बात पर गुस्से में आशीष ने अपनी छत पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और बाथरूम में शव छिपा दिया। आशीष ने अपने पिता के साथ मिलकर मंगलवार की रात रजाई में लपेट कर शव को खंदौली ले जाकर उसमें पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments