कमलानगर में देर रात मकान में आग से लाखों की क्षति

आगरा, 08 जून। शहर की प्रमुख कालोनी कमलानगर में विगत रात्रि एक घर में लगी आग ने भूतल और प्रथम तल पर रखे सभी सामान को चपेट में ले लिया। अग्निकांड में लाखाें रुपये का नुकसान हुआ, हालांकि जनहानि होने से बच गई।
कमला नगर के ई 38 मकान में चिम्मनलाल और पुनीत गुनानी अपने परिवार के साथ रहते हैं। इनका जूता निर्यात का काम है। घर के भूतल पर जूते का गोदाम है और ऊपर प्रथम तल पर परिवार रहता है। बुधवार को जूते का कंसाइनमेंट जाना था, लेबर उसे कंटेनर में लोड करने के बाद भूतल पर ही सो रही थी। देर रात करीब 2.30 बजे किसी कारणवश आग लग गई। चमड़े के आग पकड़ लेने से लपटें विकराल होती गईं। कुछ ही मिनटों में आग प्रथम तल तक पहुंच गई। इसके बाद परिवार के सदस्य दूसरी तरफ की सीढ़ियों से नीचे उतर आए। मौके पर लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। तब तक टोरंट पावर की टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आ गईं और टोरंट ने इलाके की बिजली काट दी। फायर ब्रिगेड को भी आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
आग में लाखों के जूते और दो एक्टिवा व तीन साइकिल जल गईं। घर में रखा सभी सामान भी जल चुका है।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments