जेल से निकलते ही बना लिया गैंग और कर डालीं ताबड़तोड़ चोरियां

आगरा, 23 जून। कहते हैं कि लत बुरी चीज होती है, किसी चीज की लत लग जाये तो छुड़ाये नहीं छूटती है। पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जिसकी चोरी की आदत छूट नहीं पा रही है। यह चोर दर्जनों मामलों में वांछित रहा है और चोरी की सजा काट चुका है, लेकिन लेकिन जेल से बाहर आते ही उसने फिर गैंग बनाकर चोरियां शुरू कर दीं।
थाना सैंया पुलिस ने चोरी की ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देने वाले इस चोर को दो साथियों समेत दबोच लिया। थाना प्रभारी सैंया योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व ही प्रमोद उर्फ विकास दो साल बाद जेल से छूटकर आया था। जिसके बाद उसने अपने गैंग बनाकर चोरी की ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देने में जुट गया।
पुलिस ने पकड़े गए चोरों की कुंडली निकाली तो पता चला कि शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में प्रमोद पर दर्जनभर और उसके साथी अरबाज पर आधा दर्जन चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।
पकड़े गए चोर अवैध असलहों के साथ चोरी की स्कूटी से चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में योजना बनाते धर लिए गए। उनके पास से चोरी के जेवरात भी बरामद हुए है। 
पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम प्रमोद उर्फ विकास पुत्र नवल सिंह निवासी मोहनपुरा नगला, थाना नाई की मंडी, अरबाज पुत्र मोहम्मद अली निवासी आजम पाड़ा, पृथ्वीनाथ फाटक, थाना शाहगंज और करन पुत्र वीरेंद्र निवासी साईं मंदिर के पास सुंदरपाड़ा, थाना नाई की मंडी आगरा बताया। पकड़े गए चोरों से दो अवैध तमंचा, 4 जिंदा कारतूस, एक चोरी की स्कूटी नंबर यूपी 80 डीएफ 8908, दो जोड़ी तोड़िया, 15 बिछिया, दो कान की बाली बरामद हुई।
पूछताछ में चोरों ने पुलिस को बताया है कि यह स्कूटी उन्होंने आगरा शहर से चुराई है और जेवरात बीते मई माह के अंतिम दिन उन्होंने खेरागढ़ थाना क्षेत्र के नगला कमाल से चोरी की वारदात को अंजाम देकर चुराया था।
------------------------------



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments