खबरें आगरा की............

नकवी फतेहपुरसीकरी पहुंचे, कल योग दिवस में भाग लेंगे
आगरा, 20 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी आज सायंकाल फतेहपुर सीकरी पहुंच गये। उन्होंने शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर चादर पोशी की और योग दिवस की तैयारियों को देखा।
फतेहपुरसीकरी के पंच महल में कल सुबह ताजनगरी का सबसे बड़ा योग दिवस कार्यक्रम होगा। इसमें लगभग पांच हजार लोग भाग लेंगे। मुख्य अतिथि केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री और राज्यसभा के उप-नेता मुख़्तार अब्बास नक़वी होंगे। नक़वी के अलावा राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे, फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर, विधायक बाबूलाल चौधरी एवं विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। 
कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की तरफ से किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर समुचित इंतज़ाम की कमान राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम (एनएमडीएफसी) के हाथों में है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों को योग ड्रेस किट देने और उनके जलपान की व्यवस्था भी की गई है। 
-----------------------
जयपुर हाउस में खिलौना व्यापारी के घर से लाखों के नकदी-जेवरात चोरी
आगरा, 20 जून। शहर की कॉलोनी जयपुर हाउस की एक कोठी से विगत रात्रि चोर खिलौना व्यापारी के घर के ताले तोड़कर लाखों रुपये के नकदी-जेवरात ले गए। पाश कॉलोनी में चोरी की जानकारी होने पर प्रदेश सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों को घटना का शीघ्र अनावरण करने के निर्देश दिए।
जयपुर हाउस कोठी नम्बर 58 निवासी सुरेन्द्र कुमार अरोड़ा और उनके पुत्र नितिन कुमार का खिलौनों की ट्रेडिंग करते हैं। परिवार 17 जून को हरिद्वार गया था। वे घर पर नौकरानी और उसके पति को रखवाली के लिए छोड़ गए थे। दोनों कोठी के प्रथम तल पर रह रहे थे।
रविवार की रात चोरों ने कोठी के भूतल पर बने कमरों की अलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपये के नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। आज सुबह नौकरानी ने नीचे कमरों के ताले टूटे देख कर इसकी जानकारी व्यापारी को दी। उनके रिश्तेदार और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिंगर प्रिंट और डॉग स्क्वायड को भी बुला लिया।
-----------------------------
रामबाग पर एम्बुलेंस में लगी आग
आगरा। थाना एत्माउद्दौला के अंतर्गत रामबाग पुलिस चौकी के सामने आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सड़क पर दौड़ती हुई 102 एम्बुलेंस में अचानक से आग लग गयी।
एंबुलेंस में आग लगी देख वहां मौजूद पीआरवी के सिपाही ने गाड़ी का दरवाजा खोलकर चालक और दो कर्मचारियों को बाहर निकाला और चौकी में लगे नल के पाइप से आग बुझाना शुरू कर दिया इस दौरान वहां मौजूद लोग मदद करने की जगह एंबुलेंस में लगी आग का वीडियो बनाते रहे।
नेशनल एम्बुलेंस सर्विस 102 की एम्बुलेंस खंदौली थाना के नन्दलालपुर स्थित एम्बुलेंस वर्कशाप से लेडी लॉयल अस्पताल जा रही थी। उसमें चालक और दो कर्मचारी बैठे हुए थे। रामबाग पुलिस चौकी के पास अचानक कार के इंजन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी और धुंआ उठने लगा। पुलिस चौकी पॉइंट पर पीआरवी 3585 पर तैनात सिपाही राहुल यादव ने जैसे ही आग लगती देखी तो पहले दरवाजा खोलकर चालक व कर्मचारियों को निकाला और फिर चौकी में लगे नल में पाइप लगाकर पानी से आग बुझाई।
इस घटना से एंबुलेंस में मौजूद लोग पूरी तरह से घबरा गए पीआरबी सिपाही की वजह से जान बचने पर उनका धन्यवाद किया। बताया जाता है कि सिपाही राहुल यादव की ड्यूटी खत्म हो चुकी थी और वो दूसरी शिफ्ट की टीम का इंतजार कर रहा था। हादसा होते ही उसने हिम्मत कर आग पर काबू पाया और लोगों को बचाया। 
---------------------------------
शहर के जन्म की तारीख ढूंढेगा नगर निगम
आगरा। मेयर नवीन जैन ने सोमवार को कहा कि शहर के जन्मदिवस की तारीख का पता लगाया जाएगा। नगर निगम के कार्यकारिणी में प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि इसके लिए नौ सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी के एक माह में अपनी रिपोर्ट देगी। इसमें जनता से भी सुझाव मांगे जाएंगे। आगरा के जन्मदिवस की जो भी तारीख सामने आएगी, उसी आधार पर हर साल उक्त तारीख को कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
---------------------------– 




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments