तीसरा बड़ा स्टेशन बनेगा ईदगाह, नाम हो सकता है 'आगरा सेंट्रल रेलवे स्टेशन'
आगरा। रेलवे ने शहर के ईदगाह स्टेशन को शहर का तीसरा बड़ा स्टेशन बनाने की योजना बना ली है। यहां पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के साथ कई पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव शुरू किया जायेगा। सम्भावना यह भी है कि निकट भविष्य में ईदगाह स्टेशन का नाम बदलकर 'आगरा सेंट्रल रेलवे स्टेशन' कर दिया जाये।
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने यहां के रेलवे स्टेशनों का विस्तार करने का फैसला लिया है। आगरा फोर्ट स्टेशन और राजा की मंडी स्टेशन पर विस्तार की गुंजाइश नहीं है। आगरा कैंट स्टेशन पर यात्रियों की संख्या पहले से अधिक है। इसीलिये फोर्ट स्टेशन और आगरा कैंट स्टेशन के बीच स्थित ईदगाह स्टेशन के विस्तार की योजना बनाई गई है।
आगरा फोर्ट से ईदगाह तक सिंगल लाइन है, लेकिन अब ईदगाह स्टेशन से बांदीकुई स्टेशन के बीच डबल रेल लाइन बिछाने का बजट स्वीकृत हो गया है, डबल लाइन का काम पूरा होते ही ईदगाह स्टेशन की उपयोगिता बढ़ जाएगी।
ईदगाह स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की बात करें तो यहां फुटओवर ब्रिज हैं और तीन प्लेटफार्म हैं। स्टेशन का सर्कुलेटिंग एरिया काफी बड़ा है। रेलवे ने ईदगाह स्टेशन पर 55 लाख रुपये बजट देकर रनिंग रूम के विस्तार का टेंडर कर दिया है। इसके साथ ही ईदगाह स्टेशन पर अब रेलवे की ओर से एस्केलेटर, लिफ्ट, फुट ओवर ब्रिज, पीआरएस काउंटर में वृद्धि, जनरल टिकट विंडो में वृद्धि, एसी वेटिंग रूम, वॉटर एटीएम और क्लॉक रूम के साथ ही खानपान के स्टॉल भी बढ़ाने की योजना है।
एनसीआर रेलवे के आगरा मंडल की वाणिज्य प्रबंधक और पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है कि रेलवे की ओर से अभी प्राथमिक स्तर पर ईदगाह स्टेशन का विस्तार किया जा रहा है, जिससे वहां अन्य ट्रेनों का ट्रैफिक लिया जा सके। इसके अलावा दूसरे स्टेशन की भी ट्रेन वहां से गुजारने के साथ ही उनका ठहराव भी किया जा सके, ईदगाह स्टेशन का नाम बदलना अभी प्रस्तावित नहीं है, लेकिन भविष्य में रेलवे इसका नाम आगरा सेंट्रल स्टेशन कर सकता है।
Post a Comment
0 Comments