योगी से मांग; सिकन्दरा और गुरु का ताल के बीच बनवाएं अंडरपास

आगरा, 16 जून। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के पूर्व उपाध्यक्ष और इंजीनियरिंग कंपोनेंट मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर आगरा-मथुरा मार्ग पर गुरुद्वारा गुरू का ताल से सिकन्दरा चौराहे के बीच ट्रैफिक की बदहाली का मामला उठाया है।
गोयल ने पत्र में कहा है कि गुरुद्वारा चौराहे से सिकंदरा चौराहे तक ट्रैफिक की बहुत ही खराब स्थिति है। गुरुद्वारा चौराहे पर लोगों को दो-दो घंटे जाम से जूझना पड़ता है, जबकि यहां पर शहर के कई प्रतिष्ठित हॉस्पिटल हैं, जहां पर दिनभर एंबुलेंस दौड़ती हैं। उन्हें भी जाम से जूझना पड़ता है। प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
पत्र में मुख्यमंत्री को सुझाव दिया गया है कि जिस तरह से छोटे फ्लाईओवर (कम ऊंचाई वाले) मथुरा हाईवे पर के. डी. डेंटल कॉलेज के निकट या अन्य स्थानों पर बनाये गये हैं, उसी तरह कम ऊँचाई का फ्लाईओवर या अंडरपास आगरा-मथुरा मार्ग पर शांति वेद नर्सिंग होम के सामने बना दिया जाए। इससे न तो गुरुद्वारा से और न ही सिकंदरा से अनापत्ति सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा और जाम की स्थिति से निपटा जा सकेगा।
पत्र में मुख्यमंत्री से जनहित में शीघ्र इस समस्या पर ध्यान देने का अनुरोध किया गया है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments