खबरें आगरा की........

केंद्रीय मंत्री का जन्मदिन सामाजिक सरोकारों के साथ मनाया
आगरा। केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल का 62वां जन्मदिवस पार्टीजनों एवं समर्थको द्वारा आज सामाजिक सरोकारों के साथ मनाया गया। 
इस अवसर पर समर्पण ब्लड बैंक में 67 कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया। रामबाग चौराहे पर 62  दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट दिए गए। सेंट्रल पार्क आवास विकास में 62 पौधे रोपित किए गए।  पार्टी कार्यालय जयपुर हाउस पर 62 आशा बहनों को साड़ियां वितरित की गई। कुष्ठ आश्रम कासगंज में 62 दिनों का राशन दिया गया। रघुनाथ मंदिर एवं हनुमान मंदिर सेंट जॉन्स चौराहा पर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा आरती की गई। विभिन्न कार्यक्रमों में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, मेयर नवीन जैन विधायकगण डॉ जी एस धर्मेश,  पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विजय शिवहरे, धर्मपाल सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
------------------------
पुलिसकर्मियों ने नाले में गिरे युवकों को बचाया
आगरा, 21 जून। थाना शाहगंज के अंतर्गत कोठी मीना बाजार के नाले में नशे की हालत में गिरे दो युवकों को कड़ी मशक्कत करते हुए दो पुलिसकर्मियों ने बाहर निकाल लिया।
बताया जाता है कि थाना लोहामंडी के बरफखाना क्षेत्र निवासी दो युवक नशे की हालत में विगत देर रात्रि कोठी मीना बाजार से सटकर बहने वाले नाले में गिर गए। दोनों युवक स्वयं नाले से बाहर न निकल पाने पर सहायता के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगे। कुछ देर बाद उधर से गुजरे चीता मोबाइल पर तैनात सिपाही रवि कुमार और दीप मौर्य ने मशक्कत करते हुए दोनों युवकों को किसी प्रकार नाले से बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई।
-----------------------
विविधा समर कैम्प का समापन
आगरा। विविधा क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में एक माह चले अंडर 16 समर कैंप का समापन मुफीद-ए आम इंटर कॉलेज में सोमवार को हुआ। शिविर में सीनियर बालक वर्ग में मैन ऑफ द मैच क्रिश, मोहित, कन्नू रहे। कैंप के बैस्ट बैट्समैन नील व क्रिश, बैस्ट बौलर विनीता और युग, बैस्ट इमर्जिंग प्लेयर वंशिका, बैस्ट ऑल राउंडर आर्यन, बैस्ट फील्डर दुष्यंत, बैस्ट विकेटकीपर देवांश बने। जूनियर बालक वर्ग में मैन ऑफ द मैच समर्थ, क्रितिक, युवराज रहे। जूनियर वर्ग के  बैट्समैन प्रतीक, बैस्ट बौलर युवराज, बैस्ट इमर्जिंग प्लेयर शुभ, बैस्ट ऑलराउंडर अरहम, बैस्ट फील्डर दक्ष, बैस्ट विकेटकीपर नमन बने।
कन्नू को प्लेयर ऑफ द कैंप का पुरस्कार दिया गया। समापन समारोह के दौरान यू.पी.सी.ए. सचिव प्रदीप गुप्ता और डी.सी.एफ. सचिव श्रीकांत शर्मा मुख्य अतिथि थे। समीर चतुर्वेदी और मधूसुदन मिश्रा ने सभी का स्वागत किया। यू.पी.सी.ए. सचिव प्रदीप गुप्ता ने मनिक बेरी (मुश्ताक अली ट्रॉफी प्लेयर) और दिशा सिंह (यू. पी अंडर 19 प्लेयर) को पुरस्कार दिया। 
---------------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments