बड़ा ऐलान: अग्निपथ योजना में नौकरी पाने वालों के लिए दस प्रतिशत आरक्षण
दो सुरक्षा बलों में आवेदन पर मिलेगी सुविधा
समूचे बिहार और यूपी के कुछ जिलों में प्रदर्शन
आगरा में सुबह से एलर्ट मोड पर है पुलिस बल
नई दिल्ली, 18 जून। केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं के विरोध को देखते हुए बड़ी घोषणा की है। सरकार ने इस योजना में नौकरी पाने वाले अग्निवीरों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है।
अग्निपथ योजना का कई राज्यों में युवाओं द्वारा विरोध किया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे युवा इस स्कीम में बदलाव की मांग कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र सरकार अग्निपथ में सेना की भर्ती को लेकर धीरे-धीरे बदलाव कर रही है। इसी को लेकर पिछले दिनों साढ़े 17 साल से 21 साल निर्धारित की गई आयु को पहले वर्ष में 23 साल तक कर दिया गया।
‘गृह मंत्रालय ने नवीनतम फैसले में अग्निवीरों के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया और इन दो बलों में भर्ती के लिए अग्निवीरों को ऊपरी आयु सीमा से तीन वर्ष की छूट दी गई।’ अग्निवीर के पहले बैच के लिए आयु में अधिकतम आयु सीमा से 5 वर्ष की छूट होगी।
आज भी बिहार, हरियाणा और यूपी में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी हैं। बिहार सरकार ने 15 जिलों में इंटरनेट सेवा निलंबित कर दिया है। बिहार के जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रक और एक बस को आग लगा दी। वहीं, उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भी युवाओं ने प्रदर्शन किया।
आगरा में सैन्यभर्ती कोचिंग सेंटर बन्द कराये
आगरा। विरोध की आग को हवा देने का काम करने वाले कोचिंग सेंटर माने जा रहे हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर से लेकर देहात तक में सैन्यभर्ती कोचिंग सेंटर एवं प्रशिक्षण केंद्र अनिश्चितकालीन के लिए बंद करा दिये। एसडीएम किरावली अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहसील में स्थिति सभी सेना सम्बंधित कोचिंग संस्थान और शारीरिक प्रशिक्षण संस्थान सात दिन बंद रहेंगे और इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
आगरा में सुबह से सतर्कता
हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए आगरा में पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी। आज सुबह से ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ सड़कों पर डट गये। प्रदर्शन के संभावित क्षेत्रों में पुलिस फोर्स तैनात करने के साथ ही फुट पेट्रोलिंग की जा रही है। आगरा-जयपुर हाईवे, आगरा- दिल्ली हाईवे समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर भी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। भीड़ जुटाने और लोगों में भ्रम फैलाने वालों की जानकारी करने के लिए पुलिस अब इंटरनेट मीडिया पर भी नजर रख रही है।
पुलिस के साथ-साथ ग्राम विकास अधिकारी के साथ न्यू दक्षिणी बाईपास पर ग्राम प्रधान भी निगरानी कर रहे हैं। किरावली में सीकरी-कोटा रेल मार्ग पर आज सुबह दस बजे जैसे ही युवाओं की भीड़ को आरपीएफ और पुलिस ने देखा तो जवान अलर्ट हो गए और उन्होंने युवाओं को वहां से खदेड़ दिया।
Post a Comment
0 Comments