शिक्षक के घर पर बार-बार धावा बोल रहे चोर
आगरा, 24 जून। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के एक सेवानिवृत्त शिक्षक बेहद परेशान हैं। चोरों ने उनके घर को निशाने पर ले रखा है। पिछले दो-ढाई साल में तीन बार उनके घर चोरी हो चुकी है। हर बार चोर बहुमूल्य सामान, जेवर-नकदी उड़ा ले जाते हैं। ये पीड़ित शिक्षक हैं गांव नगला दूल्हे खां के तारा सिंह परमार। विगत रात्रि एक बार फिर चोर गेट पर लगे ताले और कुंडी को तोड़कर उनके घर में घुसे। कमरे में रखी नकदी समेत लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए।
बताया जाता है कि रिटायर्ड शिक्षक तारा सिंह परमार, उनकी पत्नी और बेटी रात में खाना कर सो गए थे। मेन गेट में अंदर से ताला लगाया था। रात में चोर गेट को लांघकर घुस गए। गेट की कुंडी और ताले को तोड़ दिया। बगल के कमरे में लगे ताले को तोड़कर घर में घुस गए। कमरे में रखी 45 हजार की नकदी और लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहनों को चुरा लिया। चोर कमरे में रखा एक बक्सा भी उठा ले गए। वह थोड़ी दूर खेतों में पड़ा मिला। शिक्षक की पत्नी सुबह करीब चार बजे जगी तो मेन गेट खुला देखा। घर का समान अस्त-व्यस्त पड़ा था। उन्होंने अपने पति और बेटी को जगाया। चोरी की घटना की सूचना पर आसपास के लोग एकत्र हो गए।
शिक्षक के बेटे डॉ अजय परमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्होंने गांव में भागवत कथा का आयोजन किया था। इसके उपलक्ष्य में शुक्रवार को हवन-पूजन रखा गया था। इसके कारण देर शाम को वह अपनी बहन को ससुराल से लेकर आया था। वह अपने गांव के अंदर वाले मकान पर सोने चला गया। रात में चोरी की घटना हो गई।
Post a Comment
0 Comments