इन लोगों से हीरे के आभूषण के नाम पर की ठगी शातिर दीपेश ने

आगरा, 17 जून। हीरे के सस्ते आभूषण दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाला दीपेश बोहरा सस्ते और अच्छे आभूषण दिलवाने के नाम पर बड़े घरों की महिलाओं को जाल में फंसा लेता था। भरोसा जीतने के बाद वह उन्हें करोड़ों की चपत लगा देता था। 
एसटीएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दीपेश न्यू आगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खंदारी के सिद्धार्थ अपार्टमेंट का रहने वाला है। एसटीएफ ने उसे विगत रात्रि गिरफ्तार किया। बताया गया कि वह अपनी फर्म की आड़ में संभ्रान्त और व बड़े ज्वैलरों से पुश्तैनी व नये जवाहरात बेचने-बदलने के नाम पर डुप्लीकेट ज्वैलरी लौटा उनकी मूल ज्वैलरी को विभिन्न राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात एवं महाराष्ट्र में महंगे दामों में बेच दिया करता था। जिन लोगों से पुश्तैनी जवाहरात लिये होते थे, उन्हें वह चेक दे देता था। ये चेक क्लीयर नहीं होते थे। दीपेश के कई बैंकों में खाते हैं तथा उसकी एक फर्म चक्रेश्वरी चैरिटेवल ट्रस्ट के नाम से पंजीकृत है।
दीपेश ने अतुल छापडिया एवं उनकी पत्नी से लगभग 80 लाख के आभूषण एवं आगरा की रहने वाली डॉ. दीपाली अग्रवाल से लगभग 30 लाख के आभूषण, नौरीन पत्नी नदीम निवासी विभवनगर से लगभग पांच लाख के आभूषण, डा. विनीता गुप्ता निवासी प्रोफेसर कालोनी हरीपर्वत से लगभग 12 लाख के आभूषण, अन्नू अग्रवाल निवासी नेहरूनगर से लगभग छह लाख के आभूषण, योगेश यादव से लगभग लगभग एक करोड़ के आभूषण, डा. आस्था से लगभग 80 लाख के आभूषण, विजया राव पत्नी पूर्व कमिश्नर आगरा से लगभग 35 लाख के आभूषण लिये थे। दीपेश ने कई आभूषण सुशील वर्मा लड्डू वाला काॅम्पलेक्स सर्राफा बाजार ग्वालियर, म.प्र. को भी बेचे थे। अब तक उसके द्वारा करोड़ों रुपयों के आभूषणों की ठगी की जा चुकी है।
दीपेश के खिलाफ ज्वैलर्स अतुल छापड़िया की पत्नी से ठगी करने एवं धमकाने के सम्बन्ध में विगत 29 मई को थाना न्यू आगरा में 199/2022 धारा 323/342/384/406/420/ 504/506 भादंवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था। एसटीएफ ने विगत रात्रि ओमेक्स मॉल के निकट से उसे गिरफ्तार कर करीब एक करोड़, बीस लाख रुपये के आभूषण आदि बरामद किए।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments