स्टेकहोल्डर्स आउटरीच प्रोग्राम में जुटे उद्यमी

हर जिले को निर्यात का केंद्र बनाने का लक्ष्य-अनुप्रिया पटेल
विकास में आड़े आने वाले कानून बदलने के लिए सरकार तैयार: प्रो. बघेल
आगरा, 06 जून। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज यहां कहा कि एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) के जरिए देशलोकल से ग्लोबल ब्रांड बनाने की दिशा में अग्रसर है। केंद्र सरकार हर जिले को निर्यात का केंद्र बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। अनुप्रिया पटेल संजय प्लेस स्थित एक होटल में 'स्टेकहोल्डर्स आउटरीच प्रोग्राम' को सम्बोधित कर रहीं थीं। कॉउन्सिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (सीएलई) द्वारा आयोजित इस आयोजन का शुभारम्भ केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल तथा केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। 

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री व स्थानीय सांसद प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने अनुप्रिया पटेल के समक्ष शहर के मुद्दों को बड़े प्रभावी तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल से आगरा बीमारू जिले के रूप में अपनी पहचान रखता है। जो लोग अपने घर के पर्यावरण का ध्यान नहीं रखते हैं वह प्रदेश के पर्यावरण की चिंता करते हैं, रिट दाखिल कर विकास के एजेंडे को प्रभावित करते हैं। विकास का पहिया न रुके इसके लिए केंद्रीय मंत्री से उन्होंने कहा कि योजनाओं के सरलीकरण के माध्यम से आगरा के विकास से जुड़ी फाइलों का वह जल्द से जल्द निस्तारण करें। वही प्रो. बघेल ने इस दौरान एक आर्टिजन स्कूल या यूनिवर्सिटी स्थापित करने की मांग भी रखी। 
इस मौके पर अतिथियों का स्वागत सीएलई के अध्यक्ष संजय लीखा, सीएलई के कार्यकारी निदेशक आर. सेल्वम, एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने किया। उसके बाद भारत-यूएई एवं भारत-ऑस्ट्रेलिया के इकोनॉमिक और ट्रेड अनुबंधों पर सरकार के विभागीय अधिकारियों ने विस्तार से प्रकाश डाला। आयोजन में उत्तर प्रदेश सहित देश के कई प्रदेशों से आये प्रमुख उद्यमियों ने शिरकत की। 
भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, नेशनल चैंबर के अध्यक्ष शलभ शर्मा, सीएलई के सहायक निदेशक आर.के. शुक्ला, एफमेक उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, महासचिव राजीव वासन समेत अनेक उद्यमी उपस्थित थे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments