सत्रह करोड़ बकाये में बिल्डर जितेंद्र मंगला गिरफ्तार

आगरा, 03 जून। सदर तहसील की टीम ने बहुत दिन से लापता चल रहे जाने-माने बिल्डर जितेंद्र मंगला को आज शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उन पर 17 करोड़ रुपये की सरकारी बकायेदारी है।
बताया जा रहा है कि जितेंद्र मंगला पर रेरा ने रिकवरी वारंट निकाले थे। वह प्रेरणा कंस्ट्रक्शन के मालिक हैं। उन्होंने मंगलम ​एस्टेट, मंगलम शिला सहित​ कई प्रोजेक्ट बाजार में दिए। कुछ समय से उनकी आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो गई। सरकारी ही नहीं, निजी स्तर पर भी उनपर भारी भरकम देनदारी बताई जाती है। कई तो ऐसे परिवार हैं, जिनकी ​बच्चियों की शादी होनी थी और इस बिल्डर द्वारा देय रकम का भुगतान नहीं किया गया।
बाजार में यहां तक चर्चा है कि उक्त बिल्डर द्वारा एक ही प्रापर्टी के कई सौदे कर दिए गए। इससे पहले सदर तहसील की टीम ने सिकंदरा के मोहम्मदपुर में भी इसकी करोड़ों की जमीन की कुर्क की कार्रवाई की थी।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments