जोश जवानी का: कार के बोनट पर पिस्टल से काटा केक, हवाई फायरिंग
आगरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक एक कार के बोनट पर बैठकर जन्मदिन की पार्टी मना रहे हैं। इस बर्थडे पार्टी में खास बात यह है कि बोनट पर बैठा युवक पिस्टल से केक काट रहा है। इसके बाद एक युवक खड़ा होकर दनादन फायर कर देता है। कार के आसपास कुछ अन्य लड़के भी खड़े दिखाई दे रहे हैं। इनमें से कुछ नाबालिग भी लग रहे हैं। जिस कार पर युवक बैठे हैं, उस पर आगरा का नंबर लिखा है।
युवकों ने अपना जन्मदिन फिरोजाबाद जिले में शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मैनपुरी मार्ग पर किसी खाली जगह पर मनाया। उनके पीछे मार्ग पर वाहन गुजरते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन युवक बेखौफ होकर पिस्टल के साथ जन्मदिन का जश्न मनाने में मस्त हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार के नंबर से युवकों की तलाश कर रही है।
यह वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। सीओ पुलिस कमलेश कुमार का कहना है कि उनके पास एक वीडियो आया है, जिसमें कुछ युवक कार के बोनट पर बैठ कर पिस्टल से केक काटते और फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। उनकी तलाश की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
------------------–-----–-–--–
Post a Comment
0 Comments