विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर में कई कार्यक्रम

वन विभाग ने गैलाना में की पर्यावरण संगोष्ठी
आगरा, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आज वन विभाग के नेचर कन्वेन्शन हाल ग़ैलाना में ज़िला वन अधिकारी अखिलेश पाण्डेय की अध्यक्षता में वृक्षारोपण एव पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन केंद्रीय एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा किया गया।
संगोष्ठी में पर्यावरणविद रमन जी, अखिलेश पांडेय, पंकज भूषण पर्यावरण अभियंता नगर निगम, कमल प्रभारी केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को स्वागत में पौधा भेंट किया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि पार्षद मुकेश यादव ने पर्यावरण को बचाये रखने के लिये नाले के गंदे पानी को साफ़ करने वाले जैविक उपचार संयंत्र के रखरखाव का अनुरोध किया।
अखिलेश पांडेय ने भी नगर निगम के पर्यावरण अभियंता से जैविक उपचार संयंत्र के रखरखाव पर शासन से वित्तीय स्वीकृति कराने का अनुरोध किया।  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड प्रभारी श्री कमल जी द्वारा बताया गया कि एसटीपी प्लांट और इस जैविक उपचार संयंत्र में यह ज़्यादा सफल साबित हुआ है। संचालन सुधांशु ने किया। संजीव कुमार पर्यावरण पर कविता सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। 
----------------
नवोदय ने किया कमलानगर में वृक्षारोपण
आगरा। भारत विकास परिषद नवोदय ने विश्व पर्यावरण दिवस पर आज जनक पार्क, कमला नगर में वृक्षारोपण व बेजुबान पंछियों को भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए मिट्टी के बर्तन कुंडली का वितरण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत संरक्षक प्रदीप अग्रवाल, रमाशंकर गुप्ता, संजीव अग्रवाल, अध्यक्ष डॉ अमित सिंघल, सचिव अनिल अग्रवाल (टोंटी भाई), कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा अतिथियों के स्वागत से की गयी। अध्यक्ष डॉ अमित सिंघल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है।  कार्यक्रम के संयोजक मोहित अग्रवाल, संदीप मित्तल, संजय अग्रवाल एवं राकेश अग्रवाल रहे। महिला संयोजिका शशि अग्रवाल, सीए दीपिका मित्तल,बविनीता अग्रवाल, रुचिता अग्रवाल, कल्पना मित्तल, सोनिया अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, नीलिमा अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, अंजू मित्तल, मीना अग्रवाल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
-------
डीईआई में वृक्षारोपण, मेडिकल शिविर भी
आगरा। विश्व पर्यावरण दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, दयालबाग़ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ने  विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। ये कार्यक्रम 5 जून से 7 जून तक आयोजिय किये जायेंगे। आज एनएसएस डीईआई द्वारा 301वाँ  मेडिकल कैंप आयोजित किया गया जिसमें  ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया और ख़तरे के प्रति सचेत भी किया गया। इस अवसर पर सघन वृक्षारोपण भी किया गया। संस्थान के निदेशक प्रो पी. के. कालरा, कुलसचिव प्रो आनंद मोहन, एन एस एस समन्वयक डॉ सुनेश्वर प्रसाद एवम चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ एस के सत्संगी ने  एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर  कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय यादव, प्रो जे.के. वर्मा, डॉ अनीश सत्संगी तथा संस्थान के कई अध्यापक मौजूद रहे। 
----------
कुटुंब नर्सरी पर गोष्ठी व बीज वितरण
आगरा। सरस्वती विद्या मंदिर पंचकुइयाँ पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि पश्चिम महानगर द्वारा हरित एकत्रीकरण, कुटुंब नर्सरी ( बीजारोपण से पोधारोपित करने) पर विचार गोष्ठी तदुपरांत बीज वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माया शुक्ला ने पर्यावरण गीत गाकर की। मुख्य अतिथि पर्यावरण संरक्षण गतिविधि अखिल भारतीय सह संयोजक राकेश जैन ने कहा  जल, जंगल, जमीन, जानवर  "संसाधन" नही अपितु जीवन स्रोत है। अर्थात जल, जंगल, जमीन और जानवर सुरक्षित होंगे तभी जन से सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने पॉलिथीन का प्रयोग रोकने हेतु जनजागरण और इको ब्रिक्स पर भी जोर दिया ।
हिंदुस्तान कॉलेज के निदेशक डॉ राजीव उपाध्याय ने  कहा पर्यावरण संरक्षण के लिए जैव विविधता को संजो कर रखना जरूरी है। प्रांत संयोजक रणवीर ने बीजारोपण से पोधा रोपित करने की जानकारी दी। विभाग संयोजक पर्यावरण गतिविधि प्रदीप मंगल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम दो पेड़ लगाने चाहिए। पर्यावरण प्रहरी के के भारद्वाज  ने कहा कि कंक्रीट की सरंचनाओं से  हरीतिमा खत्म हो रही है व शहर पक्षी और जलाशय विहीन होते जा रहे हैं।
अध्यक्षता विभाग संघ चालक विजय गोयल और संचालन विष्णु शर्मा ने किया। पूर्व विधायक महेश गोयल, पर्यावरण प्रहरी के के भारद्वाज, विष्णु शर्मा, ब्रजकिशोर वर्मा एडवोकेट, डॉ श्रीकांत कुलश्रेष्ठ, पार्षद रवि शर्मा आदि मौजूद रहे।
-----------
डॉक्टरों ने किया वृक्षारोपण
अगर। सिकंदरा बोदला डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा  सेक्टर 4 स्थित रुद्राक्ष पार्क में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी चिकित्सकों ने पर्यावरण को कैसे सुरक्षित रखा जाए इसका महत्व  और आगे आने वाले पीढ़ियों पर इसका क्या असर होगा इसके बारे में विस्तार पूर्वक सभी लोगों को समझाया।
डॉ. योगेश सिंगल, डॉ. अनूप दीक्षित, डॉ. संध्या जैन डॉ अर्चना सिंघल, डॉ. निधि दीक्षित ने पर्यावरण के बारे में बताया।
----------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments