आगरा में देवी को खुश करने के लिए ढाई साल के बच्चे की बलि
आगरा, 28 जून। जिले के जगनेर थाना क्षेत्र के गांव वरिगवां बुजुर्ग ढाई साल के बच्चे की बलि दिए जाने का मामला सामने आया है। ग्राम निवासी रामअवतार के ढाई वर्षीय पुत्र रितिक की हत्या तंत्र मंत्र को कारगर करने के लिये की गयी। पुलिस ने हत्यारोपी भोला को पकड़ लिया है। आरोपी झाड़-फूंक का काम करता था, चामड़ माता को खुश करने के लिये उसने रितिक की बलि दी थी।
बता दें कि विगत 15 जून को वरिगवां बुजुर्ग निवासी रामअवतार का ढाई वर्षीय बेटा अचानक गायब हो गया था। काफी देर खोजबीन के बाद पिता ने बच्चा गायब होने की सूचना पुलिस को दी। जांच में जुटी पुलिस व ग्रामीणों को 16 जून को गायब हुये बच्चे का शव गांव से बाहर किबाड़ नदी के बहाव क्षेत्र में पड़ा मिला। पोस्टमार्टम में बच्चे की हत्या की बात सामने आने के बाद पुलिस हत्यारोपी तक पहुंचने के प्रयास में जुट गयी।
गांव के शेरू ने हत्यारोपी भोला उर्फ हुकम सिंह पुत्र कैलाशी को ढाई वर्षीय रितिक को अपने साथ ले जाते देख लिया था। भोला शेरू को धमकी दे रहा था कि तुमने किसी को बताया तो तुम्हारी भी खैर नहीं है, परिवार सहित चामड़ माता पर बलि चढ़ा दूंगा। इसके बावजूद शेरू ने पुलिस को सच्चाई बता दी।
रितिक के पिता रामअवतार को बरिगवां बुजुर्ग निवासी गरीबा ने गोद लिया था। गरीबा की रामअवतार से कहासुनी हो जाती थी। गरीबा ने कहासुनी के दौरान रामअवतार को संपत्ति न देने की बात कही थी। इस बात को हत्यारा भुनाना चाहता था। हत्यारे ने प्लान बनाया कि रितिक की हत्या के बाद रामअवतार अपने गांव पीपल खेड़ा चला जायेगा और गरीबा अपनी संपत्ति को बेचेगा, जिसे मैं खरीद लूंगा। हत्यारा एक तीर से दो निशाने साध रहा था।
Post a Comment
0 Comments