भाजपा नेता पर दलित युवती को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज

आगरा, 30 जून। थाना बरहन क्षेत्र निवासी भाजपा नेता पर दलित युवती को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म कर जबरन शादी करने का आरोप लगा है। एसएसपी के आदेश पर थाना बरहन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी में हड़कम्प मच गया है।
पीड़ित युवती के पिता द्वारा एसएसपी को दिए गए पत्र में कहा गया है कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री घर से कुबेरपुर स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के छात्रावास गई थी। जब उनकी बेटी घर वापस नहीं आई तो तलाश किया गया। परिजनों को  31 मई को सूचना मिली कि उनकी लड़की को गढ़ी बाजरा निवासी भोला गाड़ी में तीन-चार लोगों के साथ ले गया है। इसकी सूचना पीड़िता के पिता ने 112 नंबर पर दी।
विगत एक जून को युवती सादाबाद के समीप गांव सरोट में भयभीत अवस्था में मिली। जब युवती से पूछताछ की गई तो उसने बताया उसको आरोपी भोला कुबेरपुर स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के बाहर मिला था। उसने गांव ले जाने की बात कहकर गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी में पहले से तीन से चार लोग सवार थे। कुछ देर बाद भोला ने युवती को कुछ सुंघा कर बेहोश कर दिया। उसे अगवा कर गाजियाबाद ले गए,  जहां उससे जबरन सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। युवती के विरोध करने पर भोला ने कहा कि मैं भाजपा में आईटी जिला प्रभारी हूं।
परिजनों ने थाना बरहन पुलिस से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित के पिता ने एसएसपी आगरा को प्रार्थना पत्र दिया। एसएसपी के आदेश पर भोला सिंह एवं तीन-चार अज्ञात लोगों के अतिरिक्त उसके भाई नीरज चेतन, थान सिंह, गोला देवी निवासी गढ़ी बाजरा महावतपुर थाना बरहन व डॉक्टर दिनेश निवासी उस्मानपुर थाना खंदौली आदि 10 से 12 व्यक्तियों के विरुद्ध थाना बरहन में 376डी, 366, 120बी, 323, 504, 506 धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में अभी किसी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments